जबलपुर में फिर पकड़ा गया अफगानी युवक, फर्जी दस्तावेज दिखाकर रहता रह रहा था याकूब, गर्म कपड़े बेचता था

अफगानी युवक याकूब खान को उसी मकान से पकड़ा है, जहां से इसके पहले एक अन्य अफगानी सोहबत अली को गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि याकूब खान सोहबत अली का रिश्तेदार है.
Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Afghan youth arrested: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर अफगानी युवक पकड़ा गया है. आरोपी याकूब खान इसके पहले पकड़े गए अफगानी सोहबत अली का रिश्तेदार है और फेरी लगाकर गर्म कपड़े बेचता था. याकूब फर्जी दस्तावेज दिखाकर जबलपुर में रह रहा था. फिलहाल ATS याकूब से पूछताछ कर रही है.

सोहबत अली वाले मकान से पकड़ा गया याकूब

पूरा मामला ओमती थाना क्षेत्र के आठ नल मोहल्ले का है. अफगानी युवक याकूब खान को उसी मकान से पकड़ा है, जहां से इसके पहले एक अन्य अफगानी सोहबत अली को गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि याकूब खान सोहबत अली का रिश्तेदार है.

ये भी पढ़ें: उमंग सिंघार के वोट चोरी के आरोप पर विश्वास सारंग का पलटवार, कहा- ये कुंभकरण से भी आगे निकले, सरकार बनने के 20 महीने बाद बता रहे

ओमती इलाके से पकड़ा गया था सोहबत अली

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने कुछ दिन पहले भी एक अफगानी नागरिक सोहबत खान को बड़ी ओमती इलाके से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए अफगानी नागरिक पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाने का आरोप है. इसके साथ ही ATS ने फर्जी दस्तावेज से पासपार्ट बनवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में रह रहे अफगानी दोस्तों के लिए फर्जी पते और दस्तावेज के सहारे पासपोर्ट बनवाए थे.

जबलपुर में कई विदेशियों के रहने की खबर

जबलपुर में कई विदेशी नागरियों की रहने की खबर है. इसी साल जुलाई के महीने में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नेपाली नागरिक को सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा था. उसके पास से भारत का पासपोर्ट मिला था. कुछ सालों से वह जबलपुर में रह रहा था. उसने वोटर आईडी कार्ड की मदद से भारतीय पासपोर्ट बनवाया था. वह जबलपुर से दिल्ली और फिर नेपाल जाने की फिराक में था.

ज़रूर पढ़ें