MP News: दूषित पानी से 16 मौतों के बाद अब जीबीएस बीमारी, एक महिला के टेस्ट में हुई पुष्टि

इंदौर में गंदे पानी से मौत के बाद लोगों में पानी का खौफ हो गया है. लोगों का नल और बोरिंग के पानी से पूरी तरह भरोसा उठ चुका है. नौबत ये आ गई है कि चाय की दुकानों पर दुकानदार सिर्फ आरओ वाटर से ही चाय बना रहे हैं.
After 16 deaths due to contaminated water in Indore, now a woman has GBS disease.

इंदौर में दूषित पानी से 16 मौतों के बाद अब एक महिला में जीबीएस बीमारी

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से पीने से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन अब एक महिला में जीबीएस (गुइलेन-बैरे सिंड्रोम) बीमारी की पुष्टि हुई है. यह एक दुर्लभ और गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जो कि गंदा पानी पीने से होती है. इस बीमारी में अपने ही शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ्य तंत्रिकाओं पर हमला करने लगती है.

कैम्पीलोबैक्टर जेजुनी बैक्टीरिया के कारण होती है बीमारी

इंदौर के भागीरथपुरा की पेयजल त्रासदी अब और गंभीर होती जा रही है. दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत के बाद अब यहां की एक महिला में जीबीएस (गुइलेन-बैरे सिंड्रोम) बीमारी की पुष्टि हुई है. इस बीमारी का एक मुख्य कारण गंदे पानी में पनपने वाला कैम्पीलोबैक्टर जेजुनी बैक्टीरिया भी है. हालांकि महिला में जीबीएस बीमारी होने की अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है.

पुणे में 12 में से 6 मरीजों की हुई थी मौत

पुणे में फरवरी 2025 में दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो गए थे. वहां भी 12 लोगों की मौत हुई थी. मरने वाले 12 में से 6 मरीजों में जीबीएस की पुष्टि हुई थी. गुलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी है और बेहद खतरनाक है.

इंदौर की दुकानों में RO वाटर से बन रही चाय

इंदौर में गंदे पानी से मौत के बाद लोगों में पानी का खौफ हो गया है. लोगों का नल और बोरिंग के पानी से पूरी तरह भरोसा उठ चुका है. नौबत ये आ गई है कि चाय की दुकानों पर दुकानदार सिर्फ आरओ वाटर से ही चाय बना रहे हैं. दुकानदारों और स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदे पानी से हुई बीमारी के कारण कई लोगों की जान चली गई. इसलिए अब नर्मदा और बोरिंग के पानी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. 

ये भी पढे़ं: MP News: ‘भारत एकमात्र देश है, जिसकी संस्कृति ग्रंथों पर आधारित है’, वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में बोले बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

ज़रूर पढ़ें