MP News: कटनी में सोने की संभावना के बाद मिला कोयले का बड़ा भंडार! ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में कोयला लादकर ले जाते नजर आए लोग

करीब 5 महीने पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में करीब 56 हजार 400 करोड़ के निवेश का एमओयू साइन हुआ था. ये एमओयू तब किया गया था, जब जिले में सोने और क्रिटिकल मिनरल्स की संभावनाएं सामने आई थीं.
Information about coal storage in Katni came to light.

कटनी में कोयले भंडारण की जानकारी सामने आई.

MP News: मध्य प्रदेश का कटनी जिला खनिज संपदा के लिए अपनी विशेष पहचान रखता है. यहां अब कोयले के विशाल भंडार की जानकारी सामने आई है. बड़वारा के सलैया केवट क्षेत्र में उमरार नदी के किनारे भारी मात्रा में कोयला दिखाई दिया है. इसके बाद से बड़ी संख्या में यहां से लोग कोयला ले जाते भी नजर आए.

अवैध खनन की सूचना पर प्रशासन अलर्ट

पूरा मामला लोहरवारा ग्राम पंचायत के सलैया केवट इलाके का है. यहां उमरार नदी के किनारे बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर कोयला ले जाते दिखाई दिए. वहीं कोयला भंडार और अवैध खनन की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन की जानकारी मिली है. नदी के आसपास लोगों पर नजर रखी जा रही है.

56 हजार 400 करोड़ रुपये के निवेश का MoU साइन हुआ था

करीब 5 महीने पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में करीब 56 हजार 400 करोड़ के निवेश का एमओयू साइन हुआ था. ये एमओयू तब किया गया था, जब जिले में सोने और क्रिटिकल मिनरल्स की संभावनाएं सामने आई थीं. वहीं अब लिग्नाइट व थर्मल कोल का भंडार मिलने से स्थानीय लोगों और प्रशासन में लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है.

GSI की टीम करेगी सर्वे

कटनी जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने कहा है कि मामले में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई है. जल्द ही भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण(GSI) की टीम सर्वे करेगी. सर्वे के आधार पर सही जानकारी मिल पाएगी कि कोयले का भंडारण कितने क्षेत्र में और कितना है.

ये भी पढे़ं: MP में नेशनल हाईवे और 50 सड़कें बनवाने की मांग, PWD मिनिस्टर राकेश सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा पत्र

ज़रूर पढ़ें