MP Rain: मूसलाधार बारिश के बाद बैतूल में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए, सागर में विधायक घुटनों तक पानी में फंसीं

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को भी 19 जिलों में अति बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 18 जिलों भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
7 dams of Satpura Dam were opened in Satna.

सतना में सतपुड़ा डैम के 7 डैम खोले गए.

MP Rain: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बैतूल में मूसलाधार बारिश के बाद सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए गए हैं. 7 गेटों से करीब 17300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं डैम के पानी से तवा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. घोड़ाडोंगरी को चोपना से जोड़ने वाला नादिया घाट जलमग्न हो गया है. वहीं सागर में निरीक्षण करने पहुंची विधायक निर्मला सप्रे भी घुटनों तक पानी मे फंसी गईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष के बंगले में भरा पानी

ग्वालियर में सुबह से ही लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले में पानी भर गया है. ग्वालियर में बारिश से जर्जर मकान गिर गया. घटना हजीरा चौराहे के पास गोसपुरा वार्ड नंबर 11 में हुई. गनीमत रही कि समय रहते मकान के अंदर रहने वाले सभी लोग बाहर आ गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

घुटनों तक पानी में फंसीं विधायक निर्मला सप्रे

सागर में तेज बारिश के कारण निरीक्षण करने पहुंची विधायक निर्मला सप्रे खुद फंस गईं. निर्मला सप्रे की घुटनों तक पानी में फंसने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रहवासी इलाके में पानी भर गया था. जिसको देखने के लिए विधायक पहुंची थीं, लेकिन वो खुद फंस गईं, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया.

सागर के 15 वार्डों में पानी भर गया है. लोगों की शिकायत है कि नगरपालिका ने नालों की सफाई नहीं करवाई है, जिसके कारण जलभराव की स्थिति हो गई है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को भी 19 जिलों में अति बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें जबलपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं. जबकि 18 जिलों ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सागर, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: पूजा बनकर नाबालिग से चैटिंग करता रहा तनवीर आलम, पीड़िता ने बताया- मुझे बेचने के लिए किया था अपहरण

ज़रूर पढ़ें