Indore: ‘लव मैरिज करने के बाद परिवार वाले गर्दन काटने की धमकी दे रहे’, लड़की ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई

प्रेमी जोड़े ने बताया कि पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में जाकर शिकायत करने के लिए कहा है. इस बीच अगर हमको कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी.
After love marriage, the couple appealed for protection.

लव मैरिज के बाद प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा की गुहार लगाई.

Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर में लव मैरिज करने के बाद एक प्रेमी युगल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. युवती ने बताया कि घरवाले गर्दन काटने की धमकी दे रहे हैं. लगातार परेशान कर रहे हैं. हमारी जान को खतरा है. हम शादी के बाद सीधे लेकिन कंट्रोल रूम पहुंचे लेकिन पुलिस 24 घंटे का इंतजार करने के लिए कह रही हैं. जिसके बाद घंटों तक प्रेमी जोड़ा भटकता रहा.

घरवालों के नहीं मानने पर आर्यसमाज मंदिर से शादी की

प्रमी युगल रावजी बाजार थाना इलाके का रहने वाला है. पीयूष वर्मा ने बताया, ‘मैं और पलक एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हम लोग चाहते थे कि घरवालों की रजामंदी के बाद हम लोग शादी करें. लेकिन पलक के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे, जिसके बाद हमने मंदिर में शादी कर ली. पुलिस अगर हम लोगों को सपोर्ट करे तो हम आगे की अपनी जिंदगी अच्छी तरह से जी पाएंगे.’

‘पुलिस ने 24 घंटे का इंतजार करने के लिए कहा है’

कंट्रोल रूप के बाहर खड़ी पलक ने बताया कि हमने आर्यसमाज मंदिर से शादी कर ली है. उन्होंने कहा, ‘हमारी जान को खतरा है, मेरे घरवाले कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन पुलिस ने 24 घंटे का इंतजार करने के लिए कहा है. इस बीच अगर हम दोनों को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी मेरे घरवालों और पुलिस की होगी.’

‘भइया कह रहे हैं कि जान से मार देंगे’

युवती ने बताया, ‘घरवाले लगातार धमकी दे रहे हैं. भइया (मयूर सोलंकी) ने जान से मारने की धमकी दी है. शादी के बाद सीधे हम लोग कंट्रोल रूम आए हैं. हमारी जान को खतरा है. लेकिन पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में जाने के लिए कहा है. हम लोग कई घंटे से यहां भटक रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.’

ये भी पढे़ं: Bhopal: नहर में कार गिरने से एयर हॉस्टेस की मौत, दोस्तों को घुमाने निकली थी; गाय सामने आने से हुआ हादसा

ज़रूर पढ़ें