राजा रघुवंशी के मर्डर के बाद इंदौर भी आई थी सोनम, किराये के मकान में रुकी, पुलिस को गुमराह करने के लिए चली थी ये ‘चाल’

दूसरी तरफ, राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल होने वाले हथियार को लेकर जानकारी सामने आई है कि हथियार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से लिया गया था.
Sonam Raghuwanshi

विपिन रघुवंशी और सोनम

Raja Raghuwanshi and Sonam Raghuwanshi: राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम और अन्य चारों आरोपियों को लेकर लगातार कोई खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में पुलिस की तरफ से भी कई खुलासे किए गए हैं, जबकि राजा के परिवार ने सोनम को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. इसी बीच, राजा रघुवंशी के के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम को लेकर एक और बड़ा दावा किया है. विपिन का दावा है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद 25 मई को सोनम इंदौर आई थी.

विपिन ने कहा है कि सोनम 25 को शिलांग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची, जहां उसने राज से मुलाकात की. इस दौरान सोनम इंदौर में किराए के घर में रुकी और वहां से वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंची. तीन और चार जून को पुलिस को सनम के शामिल होने के बारे में पता चला तो जांच और तेज कर दी गई. इसके बाद जैसे ही राज की इंदौर से गिरफ्तारी हुई, सोनम गाजीपुर में नजर आई और उसने सरेंडर कर दिया.

नाटक कर रही सोनम- विपिन

राजा के भाई विपिन ने सोनम को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया, “मामले में सोनम को मिलाकर 5 लोग हो गए हैं लेकिन ये 5 का काम नहीं है इसमें और लोग शामिल हैं, ऐसा हमें लगता है. जिस तरह उसने सरेंडर किया और उसने फोन लगाकर बताया कि मुझे कोई छोड़कर गया है तो मेरा सवाल है कि उसे जो लोग छोड़कर गए तो उसे तो पता ही होगा कौन लोग छोड़कर गए? कल हमें पता चला कि इसे कोई छोड़कर नहीं गया है ये दो लोग के साथ बस में आई है. वो नाटक कर रही है. पुलिस की जांच पर हमें पूरा भूरोसा है और वे राजा के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी दिलाएंगे.”

ये भी पढ़ें: सोनम के ‘अफेयर’ की किसे थी पहले से खबर? राजा रघुवंशी के भाई ने कर दिया सनसनीखेज दावा

‘मारो-मारो का किया था इशारा’

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने तीनों हत्यारों को मध्य प्रदेश से शिलांग बुलाया. हनीमून पर घूमने के बहाने सोनम राजा को 23 मई को सुनसान रास्ते पर ले गई, जहां तीनों हत्यारे पहले से उसका इंतजार कर रहे थे. यहीं पर तीनों ने धारदार हथियार से राजा की हत्या कर दी. सोनम घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद थी और उसने ‘मारो-मारो’ का इशारा किया था. जानकारी के मुताबिक, अधमरे राजा को सोनम ने ही खाई में धक्का दिया था.

पुलिस को मौका-ए-वारदात से आकाश की खून से सनी शर्ट और कुछ दूरी पर सोनम का रेनकोट मिला, ध्यान भटकाने के लिए मौके पर छोड़ा गया था. आनंद के पकड़े जाने के समय वही कपड़े मिले, जो उसने हत्या के दौरान पहने थे. दूसरी तरफ, राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल होने वाले हथियार को लेकर जानकारी सामने आई है कि हथियार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से लिया गया था.

ज़रूर पढ़ें