Ujjain: बगलामुखी मंदिर में जवानों की लंबी उम्र के लिए किया गया ‘सिंदूर यज्ञ’, महिलाओं ने भारत की जीत के लिए मांगी मन्नत

Ujjain News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद उज्जैन के बगलामुखी मंदिर में सिंदूर यज्ञ किया गया. भारत की जीत और जवानों की लंबी उम्र के लिए मन्नत मांगी गई. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ सिंदूर यज्ञ किया गया. मंत्रोच्चार, शंखनाद और हवन वेदी में आहुति दी गई
Ujjain: Sindoor Yagna was performed at Baglamukhi temple for India's victory

उज्जैन: भारत की जीत के लिए बगलामुखी मंदिर में सिंदूर यज्ञ किया गया

Ujjain News: भारत लगातार आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) और पाक अधिकृत कश्मीर (PoJK) में भारतीय सेना लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार देर रात थल सेना, वायु सेना और नौ सेना की संयुक्त कार्रवाई की और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसे लेकर पूरे भारत के अलग-अलग शहरों में जश्न मनाया जा रहा है और लोगों में उत्साह का माहौल है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के उज्जैन के देवी बगलामुखी के मंदिर में सिंदूर यज्ञ किया गया.

महिलाओं ने सिंदूर के साथ की पूजा, जीत की मन्नत मांगी

गुरुवार को उज्जैन के प्रसिद्ध बगलामुखी मंदिर में भारत की जीत और जवानों की लंबी उम्र को लेकर सिंदूर यज्ञ किया गया. बटुकों के द्वारा मंत्रोच्चार कर भारत की जीत के लिए निरंतर यज्ञ चल रहा है. तिंरगा हाथो में लेकर शंखनाद किया गया. देवी बगलामुखी से पाकिस्तान के सर्वनाश की कामना की और भारत की जीत हो, हमारे जवानों की लंबी आयु के लिए लगातार यहां पर कामना की जा रही है.

देवी बगलामुखी को सिंदूर यज्ञ अति प्रिय है

देवी बगलामुखी को सिंदूर यज्ञ अति प्रिय है. जो भी भक्त इस यज्ञ को करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इससे देवी प्रसन्न रहती हैं. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ सिंदूर यज्ञ किया गया. मंत्रोच्चार, शंखनाद और हवन वेदी में आहुति दी गई.

ये भी पढ़ें: कहानी ‘कांधार हाईजैक’ की, जिसका मास्टरमाइंड था रऊफ अजहर…25 साल बाद भारत ने ऐसे ठोका

बाबा महाकाल के दरबार में हुआ विशेष पूजन

ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को एक विशेष पूजन का आयोजन किया गया. पूजन के दौरान देश की माताओं और बहनों के सिंदूर की रक्षा की प्रार्थना करते हुए, बाबा महाकाल के समक्ष सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर पूजा अर्चना की गई.

ऑपरेशन सिंदूर से आतंक की तोड़ी कमर

बता दें कि भारत ने पकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मंगलवार देर रात एयरस्ट्राइक की थी. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट कर एयरस्ट्राइक की थी. भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके के जिन नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई, उनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद है.

ज़रूर पढ़ें