MP News: कलेक्टर के बाद अब पार्टी के जिलाध्यक्ष पर ही भड़के बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, ग्लव्स को लेकर हुई तीखी बहस

MP News: भिंड में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया के बीच ग्लव्स को लेकर तीखी बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर मौजूद लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा.
MLA Narendra Singh Kushwaha

विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और जिला अध्यक्ष

MP News: भिंड भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में कलेक्टर को मुक्का दिखाने की घटना के बाद अब वे भाजपा जिलाध्यक्ष से बहस को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भिंड में भी स्वच्छता अभियान का आयोजन हुआ, जिसमें सांसद संध्या राय, विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया समेत कई नेता शामिल हुए.

विधायक और जिलाध्‍यक्ष के बीच तीखी बहस

कार्यक्रम के दौरान विधायक और सांसद को ग्लव्स उपलब्ध नहीं कराए गए, जिस पर विधायक नाराज़ हो गए. नाराज़गी देख जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप लेट आए, इसलिए ग्लव्स नहीं मिले. इस पर विधायक भड़क गए और जवाब दिया कि सांसद को भी ग्लव्स नहीं मिले, वह भी लेट आई थीं. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस छिड़ गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा.

ये भी पढे़ं- भिंड में खाद संकट पर भड़के विधायक नरेन्‍द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर को दिखाया मुक्‍का, समर्थकों ने अधिकारी को कहा ‘चोर’

कलेक्‍टर से हुआ था विवाद

जिले में खाद संकट को लेकर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्‍टर संजीव श्रीवास्‍तव के सरकारी आवास के बाहर धारना प्रर्दशन किया था. इस दौरान कलेक्‍टर निवास से बाहर नहीं आए तो विधायक भड़क गए और कहा कि समर्थकों को निवास के अंदर घुसा देंगे. कलेक्‍टर के बाहर आने के बाद मामला इतना बड़ा हो गया कि दोनाें के बीच कहासुनी हो गई. विधायक ने कलेक्‍टर के ऊपर हाथ उठाते हुए औकात में रहने की धमकी दे दी. विवाद के बीच विधायक के समर्थकों ने कलेक्‍टर चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए.

विधायक ने कलेक्‍टर पर निजी लाभ के लिए वसूली करने का आरोप लगाया. विवाद को बढ़ता देख मौके पर एसपी असित यादव, एएसपी संजीव पाठक और एडीएम एलके पांडेय पहुंचे और विधायक को समझाने की कोशिश की. विधायक ने फोन पर चंबल कमिश्नर मनोज खत्री से भी शिकायत की कि खाद वितरण में कोई तैयारी नहीं की गई है.करीब एक घंटे तक चले विवाद के बाद प्रशासन और पुलिस के बीच-बचाव से हालात काबू में आए.

ज़रूर पढ़ें