MP Weather Update: एमपी में मावठा गिरने के बाद बढ़ेगी ठंड, 2 से 3 डिग्री लुढ़केगा पारा, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather: मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सक्रिय मौसमी प्रणालियों के चलते आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Weather news

मौसम समाचार

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मावठा गिरने और कई इलाकों में कोहरा छाने के बाद सर्दी का असर और तेज होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सक्रिय मौसमी प्रणालियों के चलते आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. गुरुवार को ग्वालियर, दतिया सहित पांच जिलों में मध्यम कोहरा देखने को मिला, जबकि शुक्रवार से उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.

24 जनवरी से एमपी में दिखेगा पश्च‍िमी विक्षोभ का प्रभाव

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिम और उत्तर भारत तथा उत्तर प्रदेश के ऊपर दो चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं. इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव बना हुआ है. ये सभी सिस्टम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं, जिसके कारण उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है. इसी क्रम में 24 जनवरी से मध्य प्रदेश में भी इनका असर दिखने लगेगा. इस दौरान बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 23 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में बारिश के आसार हैं.

ज़रूर पढ़ें