Bhopal: कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना का हैरान करने वाला बयान, रेत माफिया को बताया पेट माफिया

MP News: कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना से रेत माफियाओं द्वारा वनकर्मियों पर हमला करने के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वे पेट माफिया हैं
Agriculture Minister Aidal Singh Kanshana called sand mafia as stomach mafia

कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने रेत माफिया को बताया पेट माफिया

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना (Aidal Singh Kansana) का हैरान करने वाला बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने रेत माफियाओं को पेट माफिया बता दिया. उनका ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. कृषि मंत्री अंबाह में वनकर्मियों पर हुए हमले के बारे में जवाब दे रहे थे.

‘पेट पालने के लिए कर रहे हैं काम’

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 8वां दिन है. प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना से रेत माफियाओं द्वारा वनकर्मियों पर हमला करने के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वे पेट माफिया हैं. उन्होंने आगे कहा कि कहां हैं रेत माफिया. कोई रेत माफिया नहीं हैं. पेट माफिया हैं. वे पेट पालने के लिए ये सब करते हैं. रेत माफिया वो होता है जो ये काम किसी एक व्यक्ति के लिए करे.

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में झूमे TI; सिर पर रखी बीयर की बोतल, गाना बजाया- पी ले, पी ले ओ मोरे जानी

कृषि मंत्री जांच की बात को लेकर कहा कि जांच कराते हैं, क्या मामला है? मेरे ख्याल से मुरैना में कोई रेत माफिया नहीं है. किसी शासकीय कर्मचारी पर हमला हुआ है तो कानून अपना काम करेगा.

अंबाह में रेत माफियाओं ने वनकर्मियों पर किया था हमला

मध्य प्रदेश के मुरैना में वन विभाग की टीम को सूचना मिली की अंबाह के बरेह गांव में चंबल नदी में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जब टीम मौके पर रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर माफिया भागने लगे. इस दौरान ट्रॉली पलट दी, जिसे वन विभाग ने जब्त कर लिया. वन विभाग की टीम से अंबाह ले जाने लगे तो बाइक पर सवार होकर 9 लोग आए. टीम पर हमला कर इस ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए. पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

ज़रूर पढ़ें