पति का बर्थडे मनाने लंदन जा रही थी इंदौर की बहू, अहमदाबाद में डॉक्टर बनने गया था ग्वालियर का बेटा, प्लेन क्रैश ने छीन ली दोनों की खुशियां

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में मध्य प्रदेश के दो लोगों की जान चली गई है. इंदौर की बहू हरप्रीत कौर होरा लंदन अपने पति का बर्थडे मनाने के लिए जा रही थी. वहीं, ग्वालियर के आर्यन राजपूत अहमदाबाद में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.
harpreet

इंदौर की बही हरप्रीत कौर होरा (फाइल फोटो)

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए विमान क्रैश हादसे में 265 जिंदगियां खत्म हो गईं. इस हादसे में मध्य प्रदेश के दो लोगों को भी जान चली गई है. इनमें एक इंदौर की बहू हरप्रीत कौर होरा हैं, जो अपने पति का बर्थ डे मनाने के लिए लंदन जा रही थीं. वहीं, दूसरे शख्स ग्वालियर के रहने वाले आर्यन राजपूत हैं. आर्यन अहमदाबाद में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.

इंदौर की बहू की विमान हादसे में मौत

इंदौर की बहू हरप्रीत कौर होरा बेंगलुरु में एक IT कंपनी में जॉब करती हैं. वह मूल रूप से अहमदाबाद की रहने वाली हैं. उनके पति रॉबी होरा लंदन में रहते हैं. 16 जून को हरप्रीत के पति रॉबी का बर्थडे है. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए हरप्रीत कौर होरा लंदन जा रही थीं. उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट में अपनी टिकट बुक की थी.

अहमदाबाद की हरप्रीत कौर की शादी साल 2020 में इंदौर के राज मोहल्ला के रहने वाले रॉबी होरा से हुई थी. रॉबी होरा लंदन की IT कंपनी में क्लाउड आर्किटेक्ट हैं. 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान क्रैश हादसे में हरप्रीत की भी जान चली गई.

ये भी पढ़ें- क्या होता है ब्लैक बॉक्स? जिसके मिलने से खुलेगा अहमदाबाद प्लेन क्रैश का राज!

ग्वालियर के आर्यन राजपूत की मौत

इस विमान क्रैश हादसे में ग्वालियर के रहने वाले आर्यन किरार की भी मौत हो गई है. पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जिगसौली गांव के रहने वाले आर्यन अहमदाबाद में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. वह MBBS के छात्र थे. पिछले साल ही NEET परीक्षा में आर्यन का चयन हुआ था. आर्यन की मौत की खबर के बाद से गांव में दुख का माहौल है. वहीं, अब तक आर्यन के माता-पिता को उनकी मौत की जानकारी नहीं दी गई है.

बता दें कि एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होकर मेडिकल छात्रों के हॉस्टल में गिरा, जिसमें 241 विमान यात्रियों समेत कुल 265 लोगों की मौत हुई है.

अमहदाबाद विमान क्रैश हादसा

12 जून को दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8, VT-ANB) ने उड़ान भरी. लंदन के लिए उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट टेक ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 241 यात्रियों समेत कुल 265 लोगों की मौत हो गई. इस प्लेन में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी हादसे में जान चली गई.

ये भी पढ़ें- विजय रूपाणी के लिए लकी से ‘अनलकी’ बना गया ‘1206’ नंबर, जानें क्या है गुजरात के पूर्व CM से इसका कनेक्शन

ज़रूर पढ़ें