Bhopal: नहर में कार गिरने से एयर हॉस्टेस की मौत, दोस्तों को घुमाने निकली थी; गाय सामने आने से हुआ हादसा

हर्षिता के घरवालों ने बताया कि बेटी काम से अक्सर बाहर रहती है. उसने शुक्रवार को घर आने के लिए कहा था लेकिन वो गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गई.
Air India air hostess dies after car falls into canal.

एअर- इंडिया की एयर होस्टेस की नहर में कार गिरने से मौत.

Air Hostess Death: भोपाल में गुरुवार रात कोलार रात में कार नहर में गिरने से एयर होस्टेस की मौत हो गई. एअर इंडिया की एयर होस्टेस अपने 2 दोस्तों के साथ घूमने निकली थीं, तभी अचानक कार सामने आने से हादसा हो गया. जिसके बाद हर्षिता शर्मा (21) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार हर्षिता की मौत हो हो गई. वहीं हादसे में कार सवार 2 अन्य लोगों को मामूली चोट आईं हैं. फिलहाल पुलिस ने कार चला रहे जय पर लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में केस दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

दोस्त बोले- हर्षिता ने घूमने के लिए बुलाया था

कार सवार हर्षिता के दोस्तों जय और सुजल ने ही हर्षिता को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जय ने पुलिस को बताया कि हर्षिता ने भोपाल घुमाने के लिए बुलाया था. पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात हर्षिता अपने दोस्त सुजल और जय के साथ कार में कोलार इलाके में घूम रही थी. जय गाड़ी चला रहा था, तभी कोलार के होली क्रॉस स्कूल के पास पुल पर कार के सामने गाय आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में गाड़ी नहर में जा गिर गई.

दोस्तों ने परिजनों को दी सूचना

हर्षिता के दोस्तों ने ही घरवालों को हादसे की सूचना दी. दोस्तों ने बताया कि हर्षिता घायल है और अस्पताल में भर्ती है,जिसके बाद घरवाले अस्पताल पहुंचे. वहीं हर्षिता के पिता प्रदीप शर्मा ने बताया, ‘बेटी अक्सर शहर से बाहर रहती थी. बुधवार रात हर्षिता ने अपने भाई को वॉट्सऐप पर बताया था कि वह शुक्रवार को भोपाल आएगी. लेकिन वो गुरुवार को ही आ गई और होटल में रुकी थी, जिसकी हमको जानकारी नहीं थी.’

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: Bhopal: 3 साल की बच्ची से रेप के मामले में स्कूल की मान्यता रद्द, 6 महीने पहले आरोपी टीचर ने वारदात को अंजाम दिया था

ज़रूर पढ़ें