इंदौर एयरपोर्ट पर पायलट को मिला फायर अलार्म, टेक ऑफ से पहले रनवे पर 3 घंटे रोकी गई एयर इंडिया की फ्लाइट
इंदौर एयरपोर्ट पर रोकी गई एयर इंडिया की फ्लाइट
Indore News: इंदौर से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2750 को टेक ऑफ से ठीक पहले रनवे पर रोक दिया गया. पायलट को अचानक फायर इंडिकेशन अलार्म मिला, जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने तुरंत विमान को रनवे पर ही रोकने के निर्देश दिए. फ्लाइट में 163 यात्री सवार थे. सुरक्षा जांच के बाद विमान को लगभग तीन घंटे की देरी से उड़ान भरने की अनुमति मिली.
तकनीकी जांच के बाद रवाना हुई फ्लाइट
यह फ्लाइट बुधवार शाम 7:50 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन तकनीकी जांच पूरी होने के बाद रात 11:41 बजे मुंबई के लिए रवाना हो सकी. यात्रियों का कहना है कि एयर इंडिया की ओर से उन्हें लंबे समय तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई. एक यात्री के परिवार ने मामले की शिकायत सिविल एविएशन मंत्रालय के डीजी फैज अहमद किदवई तक पहुंचाई है.
इंदौर एयरपोर्ट से अन्य फ्लाइट्स भी हुईं लेट
एयर इंडिया की फ्लाइट के अलावा बुधवार को इंदौर एयरपोर्ट से उड़ने वाली अन्य कई फ्लाइट्स भी निर्धारित समय से देरी से रवाना हुईं.
इंदौर-बेंगलुरु फ्लाइट (6E701) सुबह 7:10 बजे रवाना होनी थी, लेकिन 8 बजे उड़ान भरी.
इंदौर-शारजाह फ्लाइट (IX255) सुबह 11 बजे रवाना होनी थी, पर दोपहर 12 बजे उड़ान भरी.
इंदौर-मुंबई फ्लाइट (6E263) दोपहर 1:10 बजे रवाना होनी थी, लेकिन 2:10 बजे के बाद उड़ान भर सकी.
इंदौर-पुणे फ्लाइट (6E6192) सुबह 11:45 बजे रवाना होनी थी, जबकि यह दोपहर 3:15 बजे के बाद रवाना हुई.
इंदौर-गोवा फ्लाइट (6E6219) सुबह 11:55 बजे रवाना होनी थी, लेकिन दोपहर 3:10 बजे बाद उड़ान भरी.
इंदौर-चेन्नई फ्लाइट (6E995) दोपहर 3:40 बजे रवाना होनी थी, पर शाम 5:45 बजे के बाद उड़ान भर सकी.
इंदौर-रायपुर फ्लाइट (6E813) शाम 5 बजे रवाना होनी थी, लेकिन 7:10 बजे बाद उड़ान भरी.
ये भी पढे़ं- हवाई अड्डे पर खड़ी रही फ्लाइट, 3 घंटे बाद जबलपुर हुई रवाना, सांसद भी फंसे, जानिए पूरा मामला
इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार फ्लाइट्स की देरी से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों ने एयरलाइन प्रबंधन से समय पर सूचना न देने की शिकायत भी की है.
कल इंडिगो फ्लाइट से हुई थी यात्रियों को परेशानी
मुंबई और जबलपुर के बीच चलने वाली इंडिगो की नियमित फ्लाइट बुधवार को यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गई. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 7:55 बजे उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट तय समय पर रवाना नहीं हो सकी. यात्री विमान में बैठ चुके थे और उड़ान का इंतजार कर रहे थे, लेकिन तीन घंटे बीत जाने के बाद भी विमान ने उड़ान नहीं भरी.
जब जांच की गई तो पता चला कि देरी की वजह कोई तकनीकी खामी नहीं, बल्कि पायलट का गायब होना था. स्थिति संभालने के लिए एयरलाइन ने तुरंत दूसरे पायलट की व्यवस्था की. नए पायलट के आने के बाद फ्लाइट आखिरकार सुबह 11:45 बजे मुंबई से रवाना हुई और करीब डेढ़ घंटे की उड़ान के बाद दोपहर 1 बजे के आसपास जबलपुर पहुंची.