MP में ‘धुंध’ ने पसारा पैर; भोपाल-उज्जैन समेत कई शहरों में हवा खराब, चौंका देगा AQI लेवल
Pollution: मध्य प्रदेश के कई शहरों में धुंध और प्रदूषण पैर पसार रहा है. भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई जिलों में हवा जहरीली हो गई है. ग्यारस के मौके पर जलाए गए पटाखे और पराली जलाने के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है, जिस कारण लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है.
भोपाल में AQI 300
प्रदेश में सुबह 11 बजे तक आए AQI के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. भोपाल के अलग-अलग इलाकों में AQI 300 पार पहुंच गया है. ग्यारस के मौके पर टीटी नगर में AQI 313, कलेक्ट्रेट कार्यालय में AQI 325 और अरेरा कॉलोनी में AQI 393 रिकॉर्ड किया गया.
उज्जैन में भी AQI 300 पार
उज्जैन में भी AQI 300 पार हो गया है. उज्जैन में AQI 392, सिंगरौली में AQI 326, सागर में AQI 349, जबलपुर में AQI 312, इंदौर में AQI 318 और ग्वालियर में AQI 306 रिकॉर्ड किया गया.
प्रदूषण ने बिगाड़ी हवा
प्रदेश में ग्यारस की रात हुई जोरदार आतिशबाजी और पराली जलाने के कारण वायु प्रदूषण का स्तर कई गुना तक बढ़ गया. इस कारण कई जिलों की हवा खराब हो गई है. सुबह जब लोगों की नींद खुली तो आसमान में धुएं का गुबार भी नजर आया. साथ ही कई लोगों को सांस लेने में परेशानी का भी सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग के तय पैमाने के मुताबिक 0 से 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच AQI नॉर्मल, 101 से 200 AQI को मीडियम, 201 से 300 AQI को बैड, 301 से 400 के बीच के AQI को बहुत ही खराब और 401 से 500 के बीच के AQI को डेन्जर माना जाता है.