Ujjain: काल भैरव को कैसे लगेगा शराब का भोग? एक अप्रैल से लागू होगी शराबबंदी, अभी तक नहीं हुआ फैसला

एक अप्रैल से काल भैरव के लिए शराब की व्यवस्था कैसे होगी? यह सवाल अभी भी बना हुआ है. एक अप्रैल से 19 धार्मिक जगहों पर शराबबंदी हो रही है. जिनमें उज्जैन भी शामिल है. ऐसे में काल भैरव को शराब का भोग कैसे लगाया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन ने कोई फैसला नहीं लिया है.
No arrangement of liquor was made for Kaal Bhairav.

काल भैरव के लिए नहीं हुई शराब की व्यवस्था.

Kaal Bhairav: मध्य प्रदेश की 19 धार्मिक नगरों में एक अप्रैल में शराबबंदी होने जा रही है. इन शहरों में उज्जैन भी शामिल है. उज्जैन में शराबबंदी के साथ ही यह सवाल भी सामने आ गया है कि अब काल भैरव के लिए शराब की व्यवस्था कैसे होगी. अब तक काल भैरव मंदिर में चढ़ने वाली शराब की बिक्री के लिए 2 काउंटर हैं. लेकिन शराबबंदी के साथ ही इन्हें भी बंद कर दिया जाएगा. मामले में अब तक प्रशासन की तरफ से भी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

ये भी पढे़ं: Ujjain: हेरिटेज होटल से ही कर सकेंगे महाकाल मंदिर शिखर के दर्शन; CM मोहन यादव ने किया लोकार्पण, एक रात का किराया होगा इतना

1 अप्रैल से प्रदेश के 19 पवित्र शहरों में शराबबंदी

कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया था कि प्रदेश के 19 पवित्र शहरों में शराबबंदी लागू होगी. इसे लेकर अब तारीख का ऐलान हो चुका है. अब 1 अप्रैल से इन सभी शहरों में शराबबंदी रहेगी. इन शहरों में उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, चित्रकूट, ओरछा, मैहर, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर,बरमान खुर्द, कुंडलपुर, अमरकंटक, सलकनपुर और बांदकपुर हैं. अलग-अलग शहरों में नगर निगम क्षेत्र, नगर पालिका क्षेत्र और नगर पंचायत क्षेत्र में दुकान बंद की जाएंगी.

बंद दुकानों की भरपाई की जाएगी

जिन शहरों में शराब की दुकानें बंद की जाएगी, उसकी भरपाई महंगी शराब से की जाएगी. इसका सीधा सा अर्थ है कि प्रदेश में शराब खरीदना महंगा हो जाएगा. वहीं बंद दुकानों की एवज में दूसरी जगह दुकानें खोली जाएंगी.

ई-बैंक गारंटी की समय सीमा 2026 तक होगी

ई-बैंक गारंटी की समय सीमा 30 अप्रैल 2026 तक होगी. इसके लिए एफडी स्वीकार नहीं की जाएगी. पहले से जमा की गई एफडी का नवीनीकरण भी नहीं होगा. अब ई-बैंक गारंटी के जरिए ही शराब दुकानों का आवंटन किया जा सकेगा. यह बैंक गारंटी सिर्फ साइबर ट्रेजरी के माध्यम से जमा ई-चालान या स्वीकार्य बैंकों की ई-गारंटी के रूप में मंजूर की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें