नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश में अलर्ट, यात्रियों को जल्दबाजी ना करने की सलाह

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भोपाल जंक्शन, रानी कमलापति और संत हिरदाराम; कटनी जंक्शन, जबलपुर जंक्शन, सतना, ग्वालियर, रीवा और इंदौर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. अतिरिक्त रेलवे पुलिस जवानों को तैनात किया गया है
Alert in Madhya Pradesh after stampede at New Delhi Railway Station

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश में अलर्ट

MP News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) में भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. स्टेशनों पर किसी भी तरह की अफरा-तफरी ना हो, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए कहा जा रहा है. स्पीकर से यात्रियों की सुविधाओं से जुड़ी जानकारी का अनाउंसमेंट बार-बार किया जा रहा है.

प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भोपाल जंक्शन, रानी कमलापति और संत हिरदाराम; कटनी जंक्शन, जबलपुर जंक्शन, सतना, ग्वालियर, रीवा और इंदौर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. इन सभी स्टेशनों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. अतिरिक्त रेलवे पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. यात्रियों को स्पीकर पर कहा जा रहा है कि जल्दबाजी ना करें, सावधानी बरतें.

छुट्टियों होने के बावजूद कर रहे हैं काम

रेलवे स्टेशन को अलर्ट मोड पर करने के बाद अधिकारी-कर्मचारी स्टेशनों पर तेजी से काम करते हुए नजर आ रहे हैं. जिनकी छुट्टियां हैं वे भी नजर आ रहे हैं. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए काम कर रहे हैं. ट्रेन में भीड़ ना बढ़े, इसके लिए व्यवस्था की जा रही. खास तौर से उन ट्रेन पर नजर रखी जा रही है जो प्रयागराज की ओर जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, हादसे में 18 की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

महाकुंभ के लिए अलग-अलग स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें यात्रियों के लिए सुविधाएं क्या हैं? इन्हें भी देखा जा रहा है. कुछ दिनों पहले सतना जंक्शन पर एकाएक भीड़ आने से दबाव बढ़ गया था.

भोपाल में रेलमंत्री का पुतला जलाया गया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी दफ्तर के बाहर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला जलाया. इसके अलावा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और इस हादसे की जांच की मांग भी की.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 18 की मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 5 बच्चे, 4 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. हादसे में जान गंवाने वालों में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और 1 यात्री हरियाणा का रहने वाला था. इस हादसे में कई लोग घायल हैं. LNJP अस्पताल के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी की तरफ से यह जानकारी दी गई है.

ज़रूर पढ़ें