Alert मोड पर MP: रेलवे स्टेशन और मॉल में चेकिंग तेज, जबलपुर में सिविल डिफेंस वालंटियर बनने युवा आए आगे

MP News: भारत-पाकिस्तान के बिगड़े हालात के बीच मध्य प्रदेश अलर्ट मोड पर आ गया है. एयरपोर्ट के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन और इंदौर में मॉल में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है.
mp_alert

अलर्ट मोड पर MP

MP News: मध्य प्रदेश में सभी जिलों मे प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला प्रशासन और अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं. अलग-अलग जिलों में एयरपोर्ट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. इसके अलावा मॉल में भी चेकिंग की जा रही है. वहीं, जबलपुर में सिविल डिफेंस वालंटियर बनने के लिए युवा बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं.

भोपाल रेलवे स्टेशन पर अलर्ट

भोपाल में एयरपोर्ट के बाद अब प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट जारी कर दिया है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF ने संयुक्त चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. दोनों टीम भोपाल स्टेशन पर अभियान चला रहे हैं.

मॉल में डॉग स्क्वॉड की टीम

इंदौर में भी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है. एयरपोर्ट पर सघन चेकिंग के बाद शनिवार को बॉम्ब डिस्पोजल एंड डॉग स्क्वॉड की टीम ट्रेजर आयलैंड मॉल की जांच करने पहुंची. यहां BDDS की टीम स्निफर डॉग और अन्य इक्विपमेंट्स लेकर पहुंची. टीम ने 4 मंजिला मॉल का कोना-कोना चेक किया. इस जांच के दौरान टीम को मॉल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

सिविल डिफेंस वॉलेंटियर

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में हर हिंदुस्तानी भी अपनी सहभागिता देने के लिए तैयार है. इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में प्रशासन ने सिविल डिफेंस वॉलेंटियर के तौर पर आगे आने के लिए युवाओं से अपील की है. इस अपील के बाद रजिस्ट्रेशन कराने के लिए युवा बड़ी संख्या मे आगे आ रहे हैं.

युवाओं का कहना है कि वह देश के हर हालातों से निपटने के लिए तैयार हैं. भारतीय सेना की मदद हो या फिर आम नागरिकों की मदद युवा हर परिस्थितियों से आगे रहेंगे.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी गोलाबारी में जम्मू के IAS अधिकारी की मौत, PAK ने अमृतसर में नागरिकों के घर पर गिराया ड्रोन

डुमना एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा

भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों को देखते हुए जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ के जवानों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती करने के साथ जिला पुलिस बल के जवानों की भी मदद ली जा रही है. इसके अलावा पूरे इलाके की बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड के द्वारा तलाशी ली जा रही है.

अधिकारियों का कहना है कि जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट संवेदनशील जगहों में से एक है. लिहाजा यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और एहतियात बरतने के निर्देश केंद्र सरकार के स्तर से मिले हैं, जिसे देखते हुए एयरपोर्ट परिसर में सघन जांच पड़ताल करने के साथ ही सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

ज़रूर पढ़ें