MP का अलीराजपुर जिला अब आलीराजपुर के नाम से जाना जाएगा, जानिए क्यों हुआ था विवाद
अलीराजपुर का नाम बदलने को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी.
Alirajpur Name Changed: मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिला अब नए नाम से जाना जाएगा. अलीराजपुर का नाम अब आलीराजपुर हो गया है. मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग मंत्रालय की तरफ से नाम बदलने को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. आदिवासी बाहुल्य जिला अलीराजपुर अब आलीराजपुर के नाम से पुकारा जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहले ही 21 अगस्त 2025 को नाम बदलने को लेकर स्वीकृति दे दी थी. केंद्र से एनओसी मिलने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी.
17 जुलाई 2008 को अस्तित्व में आया था अलीराजपुर
अलीराजपुर साल 2008 में बना था. पहले ये झाबुआ का हिस्सा था, लेकिन 17 जुलाई 2008 को झाबुआ से अलग होने के बाद नया जिला बनाया गया. तब नए जिला का नाम अलीराजपुर रखा गया था. लेकिन जिले के नाम को लेकर लंबे से विवाद था. काफी समय से चल रहे विवाद पर पूर्ण विराम लगाते हुए सरकार ने जिला का नाम बदलकर आलीराजपुर कर दिया.
इस कारण से था नाम को लेकर विवाद
बताया जाता है कि 400 साल पहले दो छोटी-छोटी रियासतें थीं. जिन्हें अली और राजपुर नाम से जाना जाता था. यहां पर लंबे समय तक राठौड़ शासकों का राज रहा था. शासन खत्म होने के बाद दोनों गांवों को मिलाकर एक कर दिया गया और इसका नाम आलीराजपुर रखा गया. लेकिन समय के साथ ही लोगों ने इसे अलीराजपुर कहना शुरू कर दिया. जब 2008 में नया जिला अस्तित्व में आया तो भी इसे अलीराजपुर कहा गया. वहीं लोगों को इसके नाम पर आपत्ति थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो गांवों को मिलाकर इसका नाम आलीराजपुर रखा गया था, इसलिए इसका वही पुराना नाम होना चाहिए. नाम को लेकर एक लंबे समय तक चले विवाद के बाद आखिरकार अलीराजपुर को अब आधिकारिक तौर पर आलीराजपुर कर दिया गया.
ये भी पढे़ं: MP में बिहार के मौलाना पर कार्रवाई पर भड़के ओवैसी, खंडवा SP को पढ़ा डाला कानून का पाठ