MP News: आलीराजपुर में गोवा पुलिस पर बदमाशों ने किया हमला, आरोपी को पकड़ने आई थी टीम, मामले में तीन गिरफ्तार
आलीराजपुर: बदमाशों ने गोवा पुलिस पर किया हमला
MP News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आरोपी को पकड़ने आई गोवा पुलिस की टीम पर ही बदमाशों ने हमला कर दिया. गोवा पुलिस आरोपी हीरा सिंह बामनिया को चोरी के मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी. इस पूरे घटनाक्रम में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, नकबजनी (सेंध लगाकर चोरी) के मामले में आरोपी हीरा सिंह बामनिया को गोवा पुलिस ट्रांजिट रिमांड के लिए जोबट न्यायालय ले जा रही थी. इस मामले की सूचना गोवा पुलिस ने पहले स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी थी. इसी दौरान रास्ते में 25 से 30 हमलावरों ने पुलिस को घेर लिया. बदमाश पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. बदमाशों ने पत्थर और लाठियों से कार पर हमला किया. इस हमले में कार का पिछला शीशा भी टूट गया.
केस से जुड़ी फाइल छुड़ाई, दो पुलिसकर्मी घायल
ये पूरा मामला गुरुवार (29 जनवरी) बोरी क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस और बदमाशों के बीच हाथापाई हुई. बदमाशों ने केस जुड़ी फाइल छुड़ा ली. टीआई के पहुंचते ही बदमाश भाग गए. इस संघर्ष में गोवा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सीताराम मलिक और कॉन्स्टेबल प्रवीण पाटिल घायल हो गए हैं. अच्छी बात ये रही कि बदमाश आरोपी को छुड़ाने में कामयाब नहीं हो सके.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक! 21 जिलों में यलो अलर्ट जारी, ये हैं तीन सबसे ठंडे शहर
मामले में विशेष टीम गठित, तीन आरोपी गिरफ्तार
- एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल ने बताया कि मामले की जांच और हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है.
- मामले में अब तक एमपी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
- आलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह शुक्रवार (30 जनवरी) की शाम जोबट पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
- आरोपी हीरा सिंह बामनिया को पहले इंदौर लाया गया, फिर यहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर फ्लाइट से गोवा भेज दिया गया है.