MP में ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने पाकिस्तान का झंडा जलाया, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का मनाया गया जश्न

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने कहा, 'सेना ने जो पराक्रम दिखाया, उसके लिए जितनी तारीफ की जाए, वो कम है. हम अपनी सेना और सरकार का धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. देश का मुसलमान हमेशा देश के साथ खड़ा है.'
File Photo

File Photo

Operation Sindoor Celebration In MP: भारत ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. 9 आतंकी ठिकानों पर हुए हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. भारतीय सेना द्वारा आतंक के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पूरे देश में जोश और गर्व का माहौल है. ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के सफल होने के साथ ही मध्य प्रदेश में कई जगहों पर जश्न देखने को मिला. ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी की अगुवाई में भोपाल में भी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इतवारा चौक पर लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और देशभक्ति के गीतों के बीच लड्डू बांटे. वहीं पाकिस्तान के झंडे को भी जला दिया.

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने कहा, ‘सेना ने जो पराक्रम दिखाया, उसके लिए जितनी तारीफ की जाए, वो कम है. हम अपनी सेना और सरकार का धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. देश का मुसलमान हमेशा देश के साथ खड़ा है.’

‘अभी और कार्रवाई की जरूरत’

वहीं भोपाल की लिंक रोड नंबर 2 पर संस्कृति बचाओ मंच ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया. ‘संस्कृति बचाओ मंच’ के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सेना ने पाकिस्तान से बदला ले लिया है लेकिन अभी जनता पूरी तरह से संतुष्ठ नहीं है. हमको और कड़ा संदेश देने की जरूरत है. आतंक को जड़ से खत्म करना जरूरी हो गया है.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली 2 महिला अधिकारी, जानिए कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह

जगह-जगह हुआ मॉक ड्रिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल की जा रही है. इसमें मध्य प्रदेश के 5 जिले इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी शामिल हैं. भोपाल में 4 जगहों पर मॉक ड्रिल की गई है. शाम 4 बजे डीबी मॉल में आग से बचाव और लोगों को बाहर निकालने के साथ नूतन कॉलेज में बने अस्थाई अस्पताल पहुंचाने की रिहर्सल की गई. वहीं न्यू मार्केट में भी लोगों को हमले के दौरान सुरक्षित निकलने की रिहर्सल हुई.

इंदौर में मॉक ड्रिल के दौरान बिल्डिंग में आग लगने के बाद कैसे रेस्क्यू किया गया. इसके बारे में डेंटल कॉलेज में प्रैक्टिस की गई. घायलों को निकालकर अस्पताल तक पहुंचाया गया. इसके बाद पूरी बिल्डिंग को चैक किया गया, वहां से चार आतंकियों को भी पकड़ा गया.

ज़रूर पढ़ें