MP News: प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व 1 जुलाई से इस तारीख तक रहेंगे बंद, केवल बफर जोन में जा सकेंगे टूरिस्ट

MP News: मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. पर्यटक केवल बफर घूमने जा सकते हैं. अगले 3 महीने कोर जोन में जाने की इजाजत नहीं होगी.
white tiger

बाघ (फाइल तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश वन्यजीव और प्राकृतिक सुंदरता से समृद्ध जगह है. यहां देश और दुनिया से वाइल्डलाइफ को निहारने आते हैं. टाइगर और दूसरे वन्य प्राणियों को चाहने वाले के काम की खबर है. अगले तीन महीने मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व के कोर एरिया नहीं जा सकेंगे. सभी टाइगर रिजर्व 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. पर्यटक केवल बफर जोन में ही जा सकेंगे. मौसम में बदलाव और भारी बारिश के कारण ये निर्णय लिया गया.

बारिश के कारण बंद हुए टाइगर रिजर्व

हर साल की तरह इस बार भी बारिश के सीजन के 3 माह के दौरान प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व बंद रहेंगे. 1 जुलाई से 30 सितंबर तक ये लागू रहेगा. अक्तूबर से ही पर्यटकों को बफर जोन के साथ-साथ कोर जोन में जाने की इजाजत होगी. मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पर्यटकों के लिए कैंपिंग साइट पर नाइट स्टे की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही टूरिस्ट ट्रैकिंग एरिया में सफारी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: जॉय स्कूल संचालक गिरफ्तार, रिटायर्ड कैप्टन बहू ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, सास और पति भी हिरासत में लिए गए

सफारी के लिए एडवांस बुकिंग जारी

1 जुलाई से भले ही पर्यटकों को रिजर्व के कोर जोन में इजाजत नहीं हो लेकिन जंगल सफारी के लिए एडवांस बुकिंग जारी है. वाइल्डलाइफ लवर्स 1 अक्टूबर से टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए एडवांस बुकिंग कर सकते है. सफारी के लिए वन विभाग की साइट पर जाकर किया जा सकता है.

मध्य प्रदेश को मिला है टाइगर स्टेट का दर्जा

भारत में सबसे बाघ मध्य प्रदेश में पाए जाते है, इसी कारण मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट कहा जाता है. साल 2024-25 की बात करें तो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सबसे 32 हजार 528 विदेशी पर्यटक घूमने आए. इसके बाद कान्हा, पन्ना, पेंच और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का स्थान है.

ज़रूर पढ़ें