Amarkantak: नर्मदा मंदिर में पितृ तर्पण करने पहुंचे लोग, हाथी की प्रतिमा से निकलने की मची होड़, कई लोग फंसे

Amarkantak: अमरकंटक के नर्मदा मंदिर में 6 से 13 सितंबर तक पितृ तर्पण का विशेष महत्व होता है. इस मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. वहीं हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलने लोगों के बीच होड़ लग रही है. वहीं हाथी से निकलने के दौरान कई लोग बीच फंस गए.
Amarkantak

नर्मदा मंदिर में पितृ तर्पण करने पहुंचे लोग

Amarkantak: अमरकंटक के नर्मदा मंदिर में 6 से 13 सितंबर तक पितृ तर्पण का विशेष महत्व होता है. इस मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. वहीं हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलने लोगों के बीच होड़ लग रही है. वहीं हाथी से निकलने के दौरान कई लोग बीच फंस गए.

यहां 6 से 13 सितंबर तक पितृ तर्पण का विशेष महत्व है. इस दौरान संगम घाट पर मेला भी लगेगा. मान्यता है कि यहां मां नर्मदा नदी के किनारे बड़ी संख्या में पूर्वजों को पानी देने से दूसरे घाटों से 13% ज्यादा लाभ मिलता है.

खबर में अपडेट जारी है…

ज़रूर पढ़ें