Jabalpur: पहलगाम आतंकी हमले का असर, अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन में आई कमी, बैंकों में दिखे बहुत कम श्रद्धालु
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन में कमी आई
Jabalpur News: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में अबतक 28 लोग मारे जा चुके हैं और 15 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस घटना का असर सभी जगह देखने को मिल रहा है. हिंदुओं की पवित्र तीर्थयात्रा अमरनाथ (Amarnath) के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. वहीं यात्रा के बेसकैंप पहलगाम के पास ‘बैसारन वैली’ (Baisaran Valley) में अटैक होने से रजिस्ट्रेशन में इसका असर दिखा है. जबलपुर में और दिनों के मुकाबले कम लोग दिखाई दे रहे हैं.
श्रद्धालुओं की कतार हुईं छोटी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन पर भी पड़ा है. दरअसल जबलपुर के रामपुर इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पिछले कई दिनों से बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का पंजीयन किया जा रहा है. बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पिछले कुछ दिनों से बैंक के सामने लंबी-लंबी कतारें लग रही थीं लेकिन सोमवार की दोपहर को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भीड़ में कमी आई है.आतंकी हमले के दूसरे दिन चुनिंदा श्रद्धालु ही बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने संगठन स्तर के सभी कार्यक्रम किए स्थगित, कांग्रेस निकालेगी कैंडल मार्च
कब शुरू हो रही यात्रा?
इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होगी जो 9 अगस्त तक चलेगी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल सावन के महीने में इस यात्रा का आयोजन किया जाता है. इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक चलेगी. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुके हैं. 540 रजिस्ट्रेशन केंद्र पर पंजीयन हो रहे हैं.