आंबेडकर जयंती पर MP में बवाल! मुरैना में फायरिंग से 1 की मौत, भिंड में हुई भयंकर लड़ाई

Ambedkar Jayanti: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर मध्य प्रदेश के मुरैना और भिंड जिले में बवाल हो गया. मुरैना में विवाद के दौरान फायरिंग से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि भिंड में दो पक्षों के बीच भयंकर लड़ाई हुई.
morena_firing

MP में बवाल

Ambedkar Jayanti: 14 अप्रैल को देश भर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर (Ambedkar Jayanti) की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान मध्य प्रदेश के दो जिलों में बवाल हो गया. मुरैना में जाटव और गुर्जर समाज के बीच विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. साथ ही गोली लगने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके अलावा भिंड जिले के लहार में दो पक्षों के बीच भयंकर लड़ाई हो गई.

मुरैना में फायरिंग

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती की मौके पर मुरैना के सिविल थाना क्षेत्र के हिंगोना गांव में रैली निकाली जा रही थी. लोग रैली में DJ बजाकर अपने वापस लौट रहे थे. इस दौरान विवाद हो गई. विवाद बढ़ने पर जाटव और गुर्जर समाज आपस में भिड़ गए. जानकारी के मुताबिक विवाद बढ़ता गया और गुर्जर समाज के लोगों गोली चला दी. इस फायरिंग में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है.

इलाके में बारी फोर्स तैनात

इस घटना के बाद जाटव समाज के लोगों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. मृतक के परिजनों ने मौके से डेड बॉडी हटाने से मना कर दिया, जिसके बाद मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है. फायरिंग करने वाला आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Indore: दलित की बारात को दबंगों ने लौटाया, मंदिर में जाने से रोका; पुलिस के समझाने पर केवल दूल्हे को प्रवेश मिला

भिंड में दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई

मुरैना के अलावा भिंड में भी आंबेडकर जंयती की रैली को लेकर बवाल हो गया. लहार अनुभाग के दबोह कस्बे में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

14 अप्रैल की भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता के ऊपर मारपीट कर दी गई, जिसमें उसका सर फूट गया. जानकारी के मुताबिक यह पुरानी रंजिश का मामला है. लड़ाई की पूरी वजह के बारे में कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले दलित पक्ष के लड़कों ने ठाकुर पक्ष के लड़कों से मारपीट की थी. इससे गुस्साए ठाकुर पक्ष के लोगों ने करीब 50 लड़कों को बुलाकर बाबा भीमराव आंबेडकर की रैली में मौजूद कार्यकर्त्ता की पिटवा दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं- लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने बताया किस दिन खाते में आएंगे पैसे

ज़रूर पढ़ें