MP News: सतना के जिला अस्पताल में ड्रिप स्टैंड बनीं बुजुर्ग! पोते के लिए ग्लूकोज की बोतल हाथ में लेकर खड़ी रहीं

सतना जिला अस्पताल में लचर व्यवस्था को लेकर अस्पताल में आने वाले लोगों का कहना है कि ये आम बात हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को कभी स्ट्रेचर नहीं मिलता तो कभी बेड नहीं मिलता. यहां व्यवस्थाओं की काफी कमी है.
The elderly man could not find a drip stand for the glucose bottle.

बुजुर्ग को ग्लूकोज की बोतल के लिए ड्रिप स्टैंड नहीं मिला.

MP News: मध्य प्रदेश के सतना में जिला अस्पताल में अव्यवस्था देखने को मिली है. यहां अपने पोते का इलाज करवाने गईं एक बुजुर्ग को ग्लूकोज की बोतल फंसाने के लिए ड्रिप स्टैंड तक नहीं मिला. इसके बाद बुजुर्ग अपने पोते के लिए ग्लूकोज की बोतल हाथ में ही लेकर खड़ी रहीं. जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोलने वाली घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला सतना जिला अस्पताल का है. मैहर में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक अश्वनी मिश्रा(35) को सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल में रेफर किया गया था. अपने पोते का इलाज करवाने आईं 72 साल की बुजुर्ग को ग्लूकोज की ड्रिप लगाने के लिए एक ड्रिप स्टैंड तक नहीं मिला. जिसके बाद बुजुर्ग खुद ही ड्रिप स्टैंड बन गईं और ग्लूकोज की बोतल हाथ में लेकर खड़ी रहीं. वहीं सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

लोग बोले- जिला अस्पताल में अव्यवस्था आम बात हो गई है

सतना जिला अस्पताल में लचर व्यवस्था को लेकर अस्पताल में आने वाले लोगों का कहना है कि ये आम बात हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को कभी स्ट्रेचर नहीं मिलता तो कभी बेड नहीं मिलता. यहां व्यवस्थाओं की काफी कमी है. जिसके कारण यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जानकारी होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP के मंदिरों में श्रृंगार के लिए मिलेगा 1.5 लाख तक का इनाम, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

ज़रूर पढ़ें