MP Cabinet Meeting: लाड़ली बहना योजना में अब 10 की जगह 16 अप्रैल को दी जाएगी धनराशि, ‘अन्नदाता मिशन’ को मंजूरी; विजयवर्गीय ने दी जानकारी
File Photo
MP Cabinet Meeting: मंगलवार को हुई मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट मीटिंग में किसानों के विकास के लिए ‘अन्नदाता मिशन’ योजना को मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के समग्र विकास के लिए उच्च राज्य स्तरीय कमेटी का गठन होगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में तीन स्तर पर कमेटियों का गठन होगा. वहीं लाड़ली बहना योजना को लेकर विजयवर्गीय ने बताया कि योजना बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि अब धनराशि को 10 अप्रैल की जगह 16 अप्रैल को लाभार्थियों के एकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.
‘अन्नदाता की आय बढ़ाने के लिए पॉलिसी बनाई’
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अन्नदाता की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने नई पॉलिसी बनाई है. जिससे कि जलवायु के अनुकूल किसान काम कर सकें. इसके लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनी है. इसमें सभी विभागों के मंत्री रहेंगे और कमेटी की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री करेंगे.
GMC में पीडियाट्रिक, नियोनेटोलॉजी को मंजूरी
मंत्री विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि गांधी चिकित्सा महाविद्यालय और संबद्ध चिकित्सालयों में नई सुपर स्पेशलिटी विभाग पीडियाट्रिक, कार्डियोलॉजी, नियोनेटोलॉजी और पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी की स्थापना की जाएगी. कैबिनेट मीटिंग में इसको लेकर मंजूरी दी गई है. इसके लिए 382 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.