Bhopal: DSP के साले की मौत के मामले में एक और CCTV फुटेज सामने आया, डांस करते हुए दिखाई दिए युवक

एसीपी अदिति सक्सेना ने बताया कि मामले में दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Another video surfaced in the case of DSP's death in Bhopal.

भोपाल में डीएसपी की मौत के मामले में एक और वीडियो सामने आया.

Bhopal News: भोपाल में डीएसपी के साले की पुलिस की पिटाई से हुई मौत के मामले में एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में युवक डांस करते दिखाई दे रहे हैं. युवक अपनी कार से निकलकर सड़क पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. युवकों का ये वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मध्य रात्रि में 3-4 युवक बीच सड़क पर ही डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

शर्ट उतारकर बीच सड़क पर किया डांस

डीएसपी के साले उदित की मौत के मामले में एक और वीडियो सामने आया है. इसमें पिपलानी थाना क्षेत्र में देर रात युवक कार से उतरकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसमें एक युवक शर्टलेस है. एसीपी अदिति सक्सेना ने बताया कि थाना पिपलानी क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रपुरी में युवक बीच सड़क पर शोर मचा रहे थे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उदित गायके नाम का युवक भागने लगा. तभी पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया. लेकिन तभी पुलिस की पिटाई से युवक की मौत की खबर भी सामने आई. इसके सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. जिसके बाद दोनों आरोपी पुलिसकर्मी संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पिटाई से इंटरनल ऑर्गन्स डैमेज हुए

दरअसल युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि युवक की पिटाई होने की वजह से पैंक्रियाज का इंटरनल ऑर्गन्स डैमेज हो गया. गंभीर चोट लगने से पेनक्रियाज हेमरेज हुआ. पेनक्रियाज हेमरेज होने के बाद युवक को ट्रॉमा अटैक आया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. भोपाल जोन 2 के डीसीपी विवेक सिंह ने बताया कि घटना सामने आने के बाद दोनों आरोपी आरक्षकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं: Bhopal: पुलिस की पिटाई से DCP के साले की मौत का मामला, दोनों आरक्षकों पर FIR, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असल वजह सामने आई

ज़रूर पढ़ें