‘कितनों को मारोगे, हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा’, IAS अफसर का एक और विवादित बयान
आईएएस संतोष वर्मा
IAS Santosh Verma: ब्राह्मण समाज पर विवादित बयान देने वाले आईएएस संतोष वर्मा (IAS Santosh Verma) का एक और बयान सामने आया है. इस बयान पर विवाद गहरा गया है. उन्होंने भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर के हवाले से कहा कि तुम कितने संतोष वर्मा को मारोगे, हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा.
‘…आप हर संतोष वर्मा को जला सको’
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें IAS संतोष वर्मा कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम कितने संतोष वर्मा को मारोगे, कितने संतोष वर्मा को जलाओगे, कितने को निगल जाओगे. हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा और जब हर घर से निकलेगा तो किसी के पास इतनी ताकत नहीं कि आप हर संतोष वर्मा को जला सको. ये बयान उन्होंने भीम आर्मी प्रमुख और यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर के हवाले से कही. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये किस तारीख का बयान है.
ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर मचा था बवाल
IAS संतोष वर्मा 23 नवंबर को राजधानी भोपाल के आंबेडकर मैदान में हुए अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल हुए. इसी अधिवेशन में उन्हें अजाक्स का प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने आरक्षण के मामले में बयान देते हुए कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान ना कर दे या उसके साथ संबंध ना बना दे, तब तक आरक्षण मिलना चाहिए.
आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक आधार पर बात करें तो जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार नहीं होता है, पिछड़ेपन की वजह से आरक्षण की पात्रता बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: MP News: एक्शन थ्रिलर मूवी ‘धुरंधर’ देखने के बाद दर्शकों के बीच चले लात-घूंसे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बयान को लेकर दी सफाई
IAS संतोष वर्मा पर अभी तक राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. सात दिनों का नोटिस देकर जवाब मांगा गया था. विरोध को देखते हुए सिर्फ नोटिस जारी किया है. वहीं इस पूरे मामले में IAS का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.