अर्चना तिवारी ही निकली मिसिंग मिस्ट्री की ‘मास्टरमाइंड’… काठमांडू घूम रही थी अर्चना, इंदौर का युवक भी था साथ

Missing Archana Tiwari Case Update: एक तरफ 13 दिनों से लापता अर्चना को ढूंढ़ने के लिए पुलिस और परिजन परेशान थे. दूसरी तरफ अर्चना नेपाल के काठमांडू में घूम रही थी. उसके साथ इंदौर का एक युवक भी था.
missing_archana

लापता अर्चना तिवारी केस अपडेट

Missing Archana Tiwari Case Update: 13 दिनों तक लापता अर्चना तिवारी आखिरकार नेपाल में मिल गई है. रक्षाबंधन मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुई अर्चना अचानक से गायब हो गई थी. उसे ढूंढ़ने के लिए GRP अलग-अलग जिलों में तलाशी कर रही थी. अब जब अर्चना मिल गई है तो बड़ा खुलासा हुआ है. अपने गायब होने की पूरी स्क्रिप्ट खुद अर्चना ने ही लिखी थी. वह काठमांडू घूमने गई थी. उसके साथ इंदौर का एक युवक भी मौजूद था.

काठमांडू घूम रही थी अर्चना

जानकारी के मुताबिक अर्चना तिवारी नेपाल के काठमांडू में घूम रही थी. उसके साथ इंदौर का एक युवक भी था.

अर्चना ने खुद लिखी थी अपने गायब होने की स्क्रिप्ट

जानकारी के मुताबिक अर्चना ने खुद ही अपने गायब होने की पूरी स्क्रिप्ट लिखी थी. वह 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए रवाना हुई थी. अर्चना रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए घर जाने की बात कहकर नर्मदा एक्स्प्रेस से रवाना हुई थी. अचनाक भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अर्चना गायब हुई थी. उसे ढूंढ़ने के लिए GRP ने अलग-अलग जिलों में टीम तैनाक की.

अर्चना केस में दिल्ली तक कनेक्शन भी सामने आए. जांच में सामने आया कि अर्चना इटारसी में आउटर पर ट्रेन से उतर गई थी. इसके बाद वापस इंदौर गई. इंदौर से वह नेपाल के लिए एक युवक के साथ रवाना हुई थी. अब पुलिस उसे भोपाल वापस ले आई है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कौन है सारांश, जिसके कहने पर अर्चना तिवारी निकली थी नेपाल? गायब होने से पहले खरीदा था दूसरा फो

पूछताछ में जुटी पुलिस

GRP की टीम अर्चना को नेपाल से लेकर भोपाल पहुंच चुकी है. उसे हिरासत में भी ले लिया गया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें