Ashok Nagar: CM मोहन यादव की सुरक्षा में चूक; करीला मेले में मंदिर की सीढ़ी टूटी, सुरक्षा कर्मियों ने संभाला, बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री
अशोक नगर में मीडिया से बात करते समय सीढ़ी टूटने से हादसा हो गया. जिसमें मुख्यमंत्री गिरने से बाल-बाल बचे.
CM Mohan Yadav In Ashok Nagar: अशोक नगर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. करीला मेले में मंदिर की सीढ़ी टूटने से हादसा हो गया. मुख्यमंत्री बाल-बाल बचे. सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह डॉ CM यादव को किसी तरह संभाला. बुधवार को मुख्यमंत्री अशोकनगर के मां जानकी धाम करीला पहुंचे थे, तभी यह हादसा हो गया.
मीडिया से बात करते समय हुआ हादसा
रंगपंचमी के अवसर पर डॉ मोहन यादव अशोक नगर के मां जानकी धाम करीला पहुंचे थे. माता की पूजा-अर्चना करने के बाद जब मुख्यमंत्री मीडिया से बात कर रहे थे, तभी मंदिर की सीढ़ी टूट गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री लड़खड़ा गए. सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह सीएम को संभाला. हालांकि गनीमत रही कि मुख्यमंत्री को किसी तरह की चोट नहीं लगी.
ये भी पढ़ें: Burhanpur: इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी से बवाल; सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने खदेड़ा, आरोपी गिरफ्तार
रंगपंचमी के मौके पर 3 दिवसीय मेले का आयोजन
रंग पंचमी के मौके पर मां जानकी धाम 3 दिवसीय मेले का आयोजन हुआ है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सुबह करीब 11:40 बजे करीला पहुंचे. वह माता जानकी के दर्शन और पूजन कर सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.
मेले के लिए एक करोड़ देने की घोषणा
अशोकनगर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री से जनप्रतिनिधियों से माता जानकी धाम को करीला लोक बनाने की मांग की. साथ ही मंदिर क्षेत्र में शराब बिक्री पर भी रोक लगाने की बात कही है. मुख्यमंत्री करीला धाम में करीब एक घंटे तक रुके. सीएम ने मंच से ही करीला दाम के लिए एक करोड़ रुपये दने की मांग की है.