MP: कांग्रेस MLA के PA ने ट्रांसफर के नाम पर ली 50 हजार की घूस, विधायक ने खुद पकड़ा और कर दी शिकायत
अशोकनगर कांग्रेस MLA
MP News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय ने एक ऐसा काम किया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. उनके पास एक गुना निवासी शख्स पहुंचा, जिसने विधायक हरिबाबू के PA द्वारा ट्रांसफर के लिए रिश्वत की मांग की शिकायत की. इसके बाद कांग्रेस विधायक ने खुद अपने PA को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा और उसके खिलाफ शिकायत भी की.
विधायक ने PA को रिश्वत लेते पकड़ा
गुना निवासी अंकित जाटव की बहन स्वास्थ्य विभाग में CHO के पद पर कार्यरत हैं. अंकित अपनी बहन का ट्रांसफर गुना करवाना चाहते थे. इसके लिए वह अशोकनगर से विधायक हरिबाबू राय के PA मनोज नामदेव के पास पहुंचे. ट्रांसफर कराने के लिए PA मनोज ने 50 हजार रुपए की मांग की. इसके बाद मनोज ने अंकित को विवेक टॉकीज के पास बुलाकर 30 हजार रुपए ले लिए.
अंकित ने MLA को बताई पूरी कहानी
रिश्वत को लेकर परेशान अंकित जाटव ने इसकी पूरी जानकारी विधायक हरिबाबू राय को दी. जैसे ही इस बात की जानकारी विधायक हरिबाबू राय को मिली तो उन्होंने अंकित और रिश्वत लेने वाले PA मनोज नामदेव को बुलाया. जब MLA ने इस बारे में पूछा तो PA मनोज ने रिश्वत लेने से इनकार कर दिया.
MLA ने की शिकायत
विधायक हरिबाबू राय ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए PA मनोज यादव के खिलाफ कलेक्टर को एक पत्र लिखा है. उन्होंने अपने PA के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही PA द्वारा लिए गए पैसे भी वापस करा दिए.
सिर्फ 6 दिन ही PA रहा मनोज
बता दें कि कांग्रेस विधायक हरिहबाबू राय के पास 23 मई तक कोई निजी सहायक नहीं था. 6 दिन पहले ही उनको अपने कार्यकाल में पहली बार PA मिला था, जिसे सिर्फ 6 दिन में ही हटा दिया गया.