छतरपुर, इंदौर, शहडोल के बाद अब फिर पुलिस टीम पर हमला; मऊगंज में ASI की हत्या, खतरे में कानून के रक्षक

मध्य प्रदेश में पुलिस की टीम पर हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं. कई बार दबिश देने के दौरान बदमाश पुलिस पर ही हमला कर देते हैं. मऊगंज में पुलिस पर हमले के दौरान एक ASI की मौत हो गई, जबकि TI सहित 10 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं.
ATTACK ON POLICE INCREASES IN MP

मध्य प्रदेश में पुलिस की टीम पर हमले नहीं रुक रहे हैं.

Attack On MP Police: मध्य प्रदेश में पुलिस टीम पर हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. छतरपुर, इंदौर, शहडोल के बाद अब मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला किया गया. जिसमें ASI की मौत हो गई. TI सहित लगभग 10 पुलिस वाले घायल हो गए. पुलिस टीम पर लगातार हो रहे हमले ने कानून के रखवालों की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं.

छतरपुर में थाने पर ही धावा बोला था

मऊगंज की घटना पहली बार नहीं है. जब पुलिस की टीम पर हमला किया गया हो. इसके पहले भी कई बार कानून के रखवालों पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पिछले साल छतरपुर में थाने पर हमला कर दिया गया था. वहीं खरगोन में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला किया गया था. कुछ इसी तरह का वाकिया ग्वालियर में दिखा था, जब जुए की सूचना पर छापेमारी करने गई टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. इसमें एक ASI का सिर फूट गया था. इसके अलावा इंदौर, भिंड और शहडोल में भी पुलिस पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला कर एक ASI की हत्या, TI-तहसीलदार समेत 10 घायल, बंधक बनाए युवक को भी मार डाला

CM मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया

विस्तार से जानिए क्या है मामला

पूरा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव का है. यहां एक आदिवासी परिवार सनी द्विवेदी नाम के एक युवक को बंधक बनाकर पिटाई कर रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस युवक को छुड़ाने पहुंची. लेकिन तभी गुस्साए आदिवासियों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. जिसमें एक ASI की मौत हो गई. जबकि थाना प्रभारी संदीप भारतीय, हनुमना तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, ASI बृहस्पति पटेल, SDOP रीडर अंकित शुक्ला समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इतना ही नहीं जिस युवक को बंधक बनाया था, उस युवक को भी आदिवासियों ने पीट-पीटकर मार डाला.

ज़रूर पढ़ें