‘जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे…’ विवाद के बीच MP के विधायक का विवादित बयान

Aurangzeb Controversy: औरंगजेब विवाद के बीच मध्य प्रदेश के BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे.
rameshwar_sharma

MLA रामेश्वर शर्मा (फाइल फोटो)

Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र से सपा विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने के बाद वह विवादों में घिर गए हैं. UP के CM योगी आदित्यनाथ समेत अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता उन पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का एक विवादित बयान सामने आया है. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे.

विधायक रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान

MP के फायर ब्रांड और हुजूर विधानसभा सीट से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. औरंगजेब विवाद के बीच उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कह रहे हैं-‘महाराष्ट्र में कल एक मूर्ख हमको पाठ पढ़ा रहा था कि औरंगजेब महान है. अरे निकम्मे ध्यान रख, औरेंगजेब लुटेरा था, बाबर लुटेरा था, अकबर लुटेरा था , हिमायूं लुटेरा था… छत्रपति शिवाजी हमारे महान थे. छत्रपति शिवाजी आज भी महान हैं. उन्हें आज भी पढ़ा जाएगा और उन्हें कल भी पढ़ा जाएगा. जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान भेज दिया जाएगा, ऐसा हिंदुस्तान बनाएंगे. हम गर्व के साथ बोलेंगे महाराणा प्रताप कल भी महान थे. महाराणा प्रताप आज भी महान हैं. कल भी अकबर लुटेरा था, आज भी अकबर लुटेरा है.’

क्या है औरंगजेब विवाद?

महाराष्ट्र से सपा विधायक अबू आजमी ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरन सदन में मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी. उन्होंने सदन में औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताया था. MLA अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए. मंदिरों के साथ-साथ मस्जिदों को भी नष्ट करने का काम किया था. छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच धार्मिक नहीं बल्कि सत्ता और संपत्ति के लिए लड़ाई थी. हमें गलत इतिहास दिखाया जा रहा है.

SP विधायक अबू आजमी के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया.

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने बोला हमला

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर कहा, ‘उस व्यक्ति को (समाजवादी) पार्टी से निकालो और यूपी भेज दीजिए, बाकी इलाज हम अपने आप करवा देंगे. जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस कर रहा हो और औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो, क्या उसे भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए.’

पढ़ें पूरी खबर- अबू आजमी का ‘औरंगजेब’ प्रेम, सपा नेता पर भड़के CM Yogi, बोले- कमबख्त को यूपी भेजो

केशव मौर्य ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी विधायक अबू आजमी पर हमला बोला. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा- ‘मुगल शासक की आत्मा उनके अंदर समा गई है, इसलिए वो समर्थन कर रहे हैं. अबू आजमी ने औरंगजेब को महान बताया, जिसको ये देश स्वीकार नहीं करेगा. जिस औरंगजेब के कारण आज भी यह देश पीड़ा महसूस करता है, उसका महिमामंडन यह देश और उत्तर प्रदेश कभी स्वीकार नहीं करेगा.’

शायर मुनव्वर राणा के बेटे ने भी दी प्रतिक्रिया

इस विवाद पर मशहूर दिवंगत शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने भी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘औरंगजेब सादगी से जीवन जीता था. वह इतना खराब नहीं था, जितना दिखाया गया.’

एकनाथ शिंदे ने कहा- ‘देशद्रोही’

महाराष्ट्र के डिप्टी CM और शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने अबू आजमी को देशद्रोही कहा. उन्होंने विधानसभा में कहा कि अबू आजमी देशद्रोही है. उसने छत्रपति शिवाजी का अपमान किया. औरंगजेब ने कई मंदिरों को तोड़ा था, उसकी तारीफ करना अपमानजनक है. अबू आजमी को सदन से निलंबित किया जाए.

ये भी पढ़ें- Shivraj Singh के बर्थडे पर बेटे कार्तिकेय और बहू अमानत ने दिया ऐसा अमूल्य तोहफा, देखते ही हो गए भावुक

विधायक अबू आजमी को विधानसभा से निलंबित

इस बयान के बाद अबू आजमी को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ नौपाड़ा थाने में जीरो FIR भी दर्ज की गई. बाद में इस मामले को मरीन ड्राइव थाने में ट्रांसफर किया गया.

अबू आजमी ने मांगी माफी

बाद में SP विधायक अबू आजमी ने इस मामले पर सफाई देते हुए अपना बयान वापस ले लिया. उन्होंने कहा- ‘अगर मेरी बात से किसी को बुरा लगा है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं. विधानसभा का काम नहीं रुकना चाहिए.’

ज़रूर पढ़ें