‘अगर अपराध किया है तो कानून…’, बाबा बागेश्वर ने इटावा कथावाचक कांड की निंदा की, बोले- हमें नहीं लगता इसमें कुछ गलत है

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इटावा कांड की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि अगर उसने कुछ अपराध किया भी है, तो हमको तुरंत कानून व्यवस्था और न्याय पालिका की शरण लेनी चाहिए
baba bageshwar

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(फाइल फोटो)

Baba Bageshwar: उत्तर प्रदेश के इटावा के दादरपुर गांव में कथावाचक के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर मामला गरमाया हुआ है. अब इस मामले में बाबा बागेश्वर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि लोगों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. अगर उसने कुछ अपराध किया भी है, तो हमको तुरंत कानून व्यवस्था और न्याय पालिका की शरण लेनी चाहिए.

‘यह एक विचित्र घटना है’

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 25 दिन के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारत लौटे हैं. इटावा कांड पर वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मैं 25 दिनों से बाहर था, मुझे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन अब ये सुनने में आया है कि किसी कथावाचक की चोटी काटी गई है, ऐसा जाति के नाम पर किया गया है. शायद ये घटना उत्तर प्रदेश की है. ये बड़ी ही विचित्र घटना है.

‘भगवान की कथा कहने का सबको अधिकार’

बाबा बागेश्वर ने आगे कहा कि भगवान वेदव्यास, महर्षि वाल्मीकि, मीरा, सूरदास और कबीरदास सभी भगवान के रंग में रंगे थे. किसी ने इनकी ना जाति पूछी और ना पता पूछा. इनकी वीणी ही इनकी पहचान बन गई. भगवान का नाम ही इनकी पहचान बना. उन्होंने आगे कहा कौआ कर्कश बोलता है, लेकिन रामचरिमानस में कालभुशुंडी महाराज की महिमा हैं, इसलिए जाति ना पूछो जाति की, पूछ लीजिए ज्ञान. भगवान की चर्चा करने और भगवान की कथा कहने का अधिकार सबको है. कोई इसमें दोषी नहीं है, ना ही कोई हस्तक्षेप है.

ये भी पढ़ें: Indore: चरित्र पर शक, पत्नी की हत्या कर लाश लेकर श्मशान पहुंचा पति, अंतिम संस्कार से पहले ही लोगों ने बुला दी पुलिस

क्या है पूरा मामला

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया था. वीडियो में कथावाचक के साथ अभद्रता और बाल काटते देखा जा सकता था. जांच के दौरान सामने आया कि यह घटना 21 जून को इटावा के गांव दादरपुर की है, जहां भागवत कथा का आयोजन किया गया था और कथावाचक मुकुट मणि यादव ने कथा सुनाई थी. आरोप है कि कथावाचक ने खुद को ब्राह्मण बताया लेकिन जाति का पता लगने पर ग्रामीण भड़क गए थे और कथावाचकों के साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन, अब महिलाओं द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाने के बाद यह मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है.

ज़रूर पढ़ें