‘राम के देश में रावण के खानदान के लोग, इन्हें फांसी होनी चाहिए’, तमिलनाडु में भगवान की तस्वीर जलाने पर भड़के बाबा बागेश्वर

MP News: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह उन लोगों का काम है जो रावण के खानदान से हैं. उन्‍होंने कहा कि ऐसे लोगों पर वहां की सरकार को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए.
Pandit Dhirendra Shastri

पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री

MP News: बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री आज ग्वालियर आए जहां उन्होंने प्रेस से बात करते हुए तमिलनाडु में भगवान राम के चित्र को जलाने की घटना पर गुस्‍सा जाहिर किया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह उन लोगों का काम है जो रावण के खानदान से हैं. उन्‍होंने कहा कि ऐसे लोगों पर वहां की सरकार को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वे लोग जो किसी के आराध्य की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कृत्‍य करने वाले लोगों को तो फांसी देना चाहिए और यह प्रार्थना उन्होंने भगवान से भी की है. उन्होंने दोहराया कि सबके अपने-अपने आराध्य होते हैं और किसी को भी दूसरों की आराध्य भावनाओं को ठेस पहुँचाने का अधिकार किसी को नहीं है.

वीआईपी कल्‍चर को लेकर बोले धीरेंद्र शास्‍त्री

बागेश्वर धाम में वीआईपी कल्चर बंद करने को लेकर उन्होंने कहा कि एक सन्यासी बाबा ने उन्हें सपने में आकर आज्ञा दी कि धाम पर आने वाले भक्तों से सबसे पहले मिलना चाहिए. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि VIP लाेगों के आने से पहले उन्हें कम से कम एक दिन का समय लेकर आने की शर्त रखी जाएगी ताकि आम भक्तों के संपर्क और भक्ति में कोई रूकावट न आए.

आई लव मोहम्‍मद बुरा नहीं – धीरेंद्र शास्‍त्री

‘आई लव मोहम्मद’ जैसी अभिव्यक्तियों के बारे में धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि “आई लव मोहम्मद कोई बुरा नहीं है, आई लव महाकाल भी बुरा नहीं है” लेकिन उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी तरह की अपमानजनक या कट्टरता भरी भाषा से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की कोशिश की गई तो वे उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और “सर तन से जुदा कर देंगे” जैसी बात को कभी सहन नहीं किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- एमपी में हर साल 7,500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, विजयदशमी पर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा POK लेकर रहेंगे

POK और पाकिस्तान के बारे में उन्होंने कहा कि हम POK लेकर रहेंगे और यही समय उपयुक्त है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अभी बहुत हंगामा चल रहा है और भगवान सबको बुद्धि दें. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि वे पाकिस्तान के लिए भी शांति की प्रार्थना कर रहे हैं और साथ ही मुसलमानों से कहा कि अगर स्थिति संभलती नहीं तो बेहतर है कि वे अपने घर वापसी पर विचार करें और भारत लौट आएं.

ज़रूर पढ़ें