प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा बंद होने पर भड़के बाबा बागेश्वर, बोले- संतों के भजन में रोक लगाओगी देवियों, तो तुम इंसान नहीं

MP News: बाबा बागेश्वर ने कहा कि हम तो बाबा से कहेंगे आपकी यात्रा चलने दो, सबको दर्शन मिलने दो और भजन बराबर चलने दो. जिनके पेट में दर्द हो वो वृंदावन छोड़कर दिल्ली में बस जाए
Baba Bageshwar got angry at those who opposed Premanand Maharaj's padyatra

प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का विरोध करने वालों पर भड़के बाबा बागेश्वर

MP News: कुछ दिन पहले वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेमानंद महाराज की केलिकुंज पदयात्रा को लेकर खबर आई थी कि वे स्वास्थ्य कारणों से अनिश्चित काल के लिए कार्यक्रम स्थगित कर रहे हैं. वहीं इसे लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कुछ महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. हम तो उनसे प्रार्थना करेंगे कि साधु-संतों के भजन में रोक लगाओगी देवियों तो तुम इंसान तो ही नहीं सकती.

‘पहले के समय राक्षस को हवन से दिक्कत होती थी’

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि प्रेमानंद महाराज की केलिकुंज की रात्रिकालीन यात्रा पर रोक लगाने का मामला हमें मीडिया से सुनने मिला. इसके लिए कुछ महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. हम तो उनसे प्रार्थना करेंगे कि जो साधु-संतों के भजन में रोक लगाओगी देवियों तो तुम इंसान तो ही नहीं सकती. पहले के समय में हवन कुंडों से राक्षस को दिक्कत हुआ करती थी. उन्होंने आगे कहा कि मानवों को दिक्कत नहीं होती थी, हवन-पूजन से दानवों को दिक्कत हुआ करती थी. जो बाबा प्रेमानंद की यात्रा का विरोध कर रहा है, रोक लगाने की बात कर रहा है. शुद्ध रूप से वो मानव नहीं है, समझ जाओ वो क्या है?

ये भी पढ़ें:  महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पर बोले पीसी शर्मा- फिल्मों की तरह, टोल टैक्स भी हटाए सरकार

‘जिनको दिक्कत हो दिल्ली बस जाओ’

बाबा बागेश्वर ने कहा कि हम तो बाबा से कहेंगे आपकी यात्रा चलने दो, सबको दर्शन मिलने दो और भजन बराबर चलने दो. जिनके पेट में दर्द हो वो वृंदावन छोड़कर दिल्ली में बस जाए. वृंदावन में तो राधे-राधे होगा, आधे-आधे करना है तो दिल्ली चले जाओ बाई.

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर बाबा प्रेमानंद महाराज की ओर से बयान जारी किया गया था कि स्वास्थ्य कारणों से केलिकुंज की यात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित की जा रही है. लेकिन इसके साथ ही खबर आई कि केलिकुंज मार्ग पर रहने वाली महिलाओं ने इस पदयात्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया था. महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा था कि इससे बहुत शोर होता है. बहुत ज्यादा लाइट्स दिखाई देती हैं.

ज़रूर पढ़ें