Baba Bageshwar: ‘पड़ोसी देशों से सबक…’, नेपाल के हालात पर बोले बाबा बागेश्वर – देश को हिंदू राष्ट्र होना जरूरी

Baba Bageshwar: वाराणसी दौरे के दौरान बाबा बागेश्वर ने अलग-अलग विषयों पर मीडिया से बात की. पड़ोसी देशों के हालात पर उन्होंने कहा कि भारत को बांग्लादेश और नेपाल की घटनाओं से सबक लेना चाहिए. देश को घोषित रूप से हिन्दू राष्ट्र बनाना बेहद जरूरी है.
Baba Bageshwar (File Photo)

बाबा बागेश्वर (File Photo)

Baba Bageshwar: भारत के पड़ोसी राष्ट्रों में राजनीतिक उठापटक से हालात गंभीर हैं. इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत को नेपाल और बांग्लादेश की घटनाओं से लेना चाहिए. शनिवार को बाबा बागेश्वर वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और उनके साथ संतोष दास सतुआ बाबा भी मौजूद रहे.

‘भारत को हिंदू राष्ट्र होना जरूरी’

वाराणसी दौरे के दौरान बाबा बागेश्वर ने अलग-अलग विषयों पर मीडिया से बात की. पड़ोसी देशों के हालात पर उन्होंने कहा कि भारत को बांग्लादेश और नेपाल की घटनाओं से सबक लेना चाहिए. देश को घोषित रूप से हिन्दू राष्ट्र बनाना बेहद जरूरी है. पीएम नरेंद्र मोदी की मां पर अशोभनीय टिपण्णी को लेकर उन्होंने इसकी आलोचना की और कहा कि किसी भी मां पर बोलना निंदनीय है. ये बातें धूर्तता का प्रतीक है.

दिल्ली से वृंदावन तक करेंगे पदयात्रा

बाबा बागेश्वर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए 7 नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करेंगे. पदयात्रा को सफल बनाने के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वृंदावन में साधु-संतों, धर्म आचार्यों और पुरोहितों के साथ बैठक की. ये यात्रा केवल हिंदू राष्ट्र के लिए ही नहीं बल्कि सनातन एकता को बढ़ावा देना और ब्रजमंडल में मांस और मदिरा पर प्रतिबंध की मांग लेकर भी है.

ये भी पढ़ें: MPPSC Topper 2024: विजयपुर के बेटे देवांशु शिवहरे बने एमपीपीएससी टॉपर, रचा इतिहास, अब डिप्टी कलेक्टर बनेंगे

ये यात्रा लगभग 140 किमी की होगी. इस यात्रा के उद्देश्यों में गोमाता को राष्ट्र माता का दर्जा, पवित्र नदी यमुना नदी के सफाई अभियान को तेज करना और श्रीकृष्ण जन्मभूमि की प्रतिष्ठा स्थापित करना भी है.

ज़रूर पढ़ें