‘सनातन के संस्कार ना हो तो नस्लें….’, बाबा बागेश्वर ने वीडियो जारी करके बताया कट्टर हिंदू बनाने का प्लान

Baba Bageshwar Video: बाबा बागेश्वर ने कहा कि बागेश्वर धाम सुंदरकांड मंडल हर गांव जाएगी और वहां एक मंडल बनाएगी. ये मंडल सनातन के लिए काम करेगी
Baba Bageshwar revealed the plan to make hardcore Hindus

बाबा बागेश्वर ने बताया कट्टर हिंदू बनाने का प्लान

Baba Bageshwar Video: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें बाबा बागेश्वर गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने की बात कही है. वीडियो में बाबा ने गांव-गांव, घर-घर जोड़ो, सनातन अभियान चलाने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू क्रांति अभियान चलाएंगे. ये अभियान अप्रैल के महीने में ही शुरू किया जाएगा.

‘हिंदू राष्ट्र बनाना उद्देश्य’

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर बागेश्वर धाम के ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया. इस वीडियो में उन्होंने कट्टर हिंदू बनाने की मांग की. वीडियो की शुरुआत में कहा कि जहां बरसात नहीं होती है, वहां की फसलें खराब हो जाती हैं. जहां सनातन के संस्कार नहीं होते हैं, वो नस्लें खराब हो जाती हैं. इस वीडियो के जरिए देश में नई क्रांति खड़ी होने वाली है.

उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान को गांव-गांव, गली-गली, नुक्कड़ तक पहुंचाना है. इस अभियान का उद्देश्य हिंदू राष्ट्र बनाना है. यदि आप दुनिया को बदलना चाहते हैं तो देश को बदलना होगा. देश को बदलना चाहते हैं तो राज्य को बदलें. राज्यों को बदलना चाहते हैं तो जिलों को बदलें. जिलों को बदलना चाहते हैं तो गांवों को बदलें. समाज और परिवार को बदलने से पहले खुद को बदलना होगा. हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सबसे पहले हिंदू राज्य बनाने होंगे. हिंदू राज्य के लिए हिंदू जिले, हिंदू जिले बनाने के लिए हिंदू गांव और हिंदू गांव बनाने के लिए कट्टर हिंदू बनाने होंगे.

ये भी पढ़ें: MP के मंडला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 महिला नक्सली के ढेर होने की खबर

गांव-गांव में बनेंगे सुंदरकांड मंडल

बाबा बागेश्वर ने कहा कि बागेश्वर धाम सुंदरकांड मंडल हर गांव जाएगी और वहां एक मंडल बनाएगी. ये मंडल सनातन के लिए काम करेगी. इसके साथ ही मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इस समिति में कितने भी सदस्य शामिल हो सकते हैं. शर्त ये है कि जात-पात, छुआ-छूत से ऊपर उठकर आना होगा. किसी भी तरह का शुल्क नहीं होगा. प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें