MP News: इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर भड़के बाबा बागेश्वर, बोले- दिमाग का इलाज करवाना चाहिए
MP News: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर बाबा बागेश्वर ने निशाना साधा है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिंदुत्व बीमारी नहीं दवा है.
हिंदुत्व एक जीवन शैली है- बाबा बागेश्वर
इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिंदुत्व बीमारी नहीं, विश्व के लिए दवा है. हिंदुत्व एक जीवन शैली है. जीवन जीने की विचार धारा है, हिंदुत्व इस संसार में एकता के लिए अति आवश्यक है. इल्तिजा मुफ्ती का हिंदुत्व पर दिया हुआ बयान बहुत ही वाहियात है. मुफ्ती को मानसिक इलाज करवाना चाहिए. मेंटल हॉस्पिटल जाने की आवश्यकता है. दिमाग का इलाज करवाना चाहिए. हिंदुत्व एक दवा है जो पूरे देश-दुनिया के लिए है.
ये भी पढ़ें: विधायक आरिफ मसूद के जन्मदिन पर उनके क्षेत्र की जनता क्यों जलाने लगी पोस्टर? जानिए पूरा मामला
हिंदुत्व नर में नारायण को देखता है- बाबा बागेश्वर
पूरे देश-दुनिया के लिए हिंदुत्व वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है. सभी में भगवान राम को देखता है, नर में नारायण को देखता है और बेटियों में गौरी. ये वो लोग हैं जो अपने अब्बू और चाचा से शादी कर लेते हैं. इन्हें शर्म आनी चाहिए. बाबा बागेश्वर ने अपील करते हुए कहा कि हिंदुओं को आगे आकर बताना चाहिए कि हिंदुत्व बीमारी है या दवा.
इल्तिजा मुफ्ती का पूरा बयान
PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि हिंदुत्व और हिंदुज्म में बहुत फर्क है. हिंदुत्व नफरत वाली फिलॉसफी है जो 1940 के दशक में सावरकर भारत में फैलाते थे. सावरकर कहते थे कि यहां हम हिंदुत्व विचारधारा लाएंगे. वो फिलॉसफी कहती है भारत सिर्फ हिंदू और हिंदुओं के लिए है. मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि हिंदुत्व एक बीमारी है. जय श्री राम वो नारा है जो लिंचिंग से संबंधित है.