New Year के पहले दिन बाबा महाकाल का किया गया विशेष शृंगार, मंदिर में 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

Ujjain News: इस बार मंदिर प्रबंधन बड़े स्तर पर मंदिर में व्यवस्था की है. प्रशासन को मुस्तैद किया गया है. VIP दर्शन को जारी रखा जाएगा
Baba Mahakal was specially decorated on the first day of the new year

नए साल के पहले दिन बाबा महाकाल का विशेष शृंगार किया गया

Ujjain News: नए साल (New Year) की शुरुआत हो चुकी है. उज्जैन (Ujjain) के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में विशेष-पूजा अर्चना की गई. सुबह 4 बजे बाबा की भस्म आरती की गई. आरती के बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के खोल दिए गए. आज भगवान महाकाल का अद्भुत शृंगार किया गया.

बाबा का जलाभिषेक और पंचामृत से स्नान कराया गया. इसमें दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस का उपयोग हुआ.

बाबा महाकाल का विशेष शृंगार

सुबह ‘जय श्री महाकाल’ के उद्गघोष के साथ बाबा महाकाल के पट खोले गए. बाबा को स्नान कराया गया. भस्म आरती की गई. विशेष शृंगार किया गया. शेषनाग वाला मुकुट पहनाया गया. मुंडमाला पहनाई गई, रूद्राक्ष की माला से शृंगार किया गया, चांदी का चंद्रमा और बिल्वपत्र धारण करवाया गया. इसके साथ विशेष वस्त्र अर्पित किए गए. महाकाल को भोग में तरह-तरह के पकवान और मिठाई अर्पित की गई.

ये भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड और कोहरे का पहरा, पढ़ें आज का मौसम समाचार

8-10 से लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्मीद

हर साल की तरह इस बार भी नए साल के पहले दिन देश भर से श्रद्धालु महाकाल के दरबार पहुंच रहे हैं. बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर साल भर को सफल की कामना करने आते हैं. इस बार मंदिर प्रबंधन बड़े स्तर पर मंदिर में व्यवस्था की है. प्रशासन को मुस्तैद किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.

1 जनवरी को भस्म आरती के लिए भस्म आरती के रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन बंद रहे. श्रद्धालुओं को 25 मिनट में दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है. वीआईपी दर्शन को जारी रखा जाएगा. मंदिर के गर्भगृह में एंट्री को बैन किया गया है. भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए नंदी हॉल को बंद रखा गया है. पहले दिन 8 से 10 श्रद्धालुओं के दर्शन की उम्मीद है.

ज़रूर पढ़ें