Bageshwar Dham: सामूहिक विवाह का होगा आयोजन, 70 दलित दूल्हे चढ़ेंगे घोड़ी, 9 राज्यों के 256 जोड़े सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे
बागेश्वर बाबा (फाइल तस्वीर)
Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में बुंदेलखंड महोत्सव (Bundelkhand Mahotsav) की रविवार यानी 23 फरवरी से शुरुआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस महोत्सव के पहले दिन बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की नींव रखेंगे. इसके साथ ही यहां उपस्थित जनसभा को संबोधित करेंगे. इस महोत्सव में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन 256 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा.
70 दलित जोड़े लेंगे सात फेरे
हर साल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह का आयोजन करते हैं. इनमें आर्थिक रूप से कमजोर, दलित, पिछड़े और आदिवासी जोड़े शामिल होते हैं. इस बार भी 256 जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे. इनमें से 108 आदिवासी, 70 दलित, 57 ओबीसी और 16 सामान्य वर्ग के जोड़े होंगे.
ये भी पढ़ें: GIS में 70 देशों के उद्योगपति होंगे शामिल, 7 हजार रजिस्ट्रेशन कैंसिल, 25 हजार मेहमान करेंगे शिरकत
मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा जोड़े
इस सामूहिक विवाह में मध्य प्रदेश से सबसे ज्यादा यानी 209 जोड़े सामूहिक विवाह करेंगे. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 42 जोड़े सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे.
इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी
इस कार्यक्रम में साधु-संतों के साथ-साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. जगद्गुरु रामभद्राचार्य, राजेंद्र दास महाराज, चिन्मयानंद बापूजी महाराज और गोपालमणि महाराज मौजूद रहेंगे.
क्या रहेगी व्यवस्था?
3 लाख वर्गफीट क्षेत्र में टेंट लगाया जाएगा. 15 एकड़ में मंडप और भंडारे की व्यवस्था की जाएगी. 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था रहेगी. 50 हजार स्क्वायर फीट का स्थायी डोम होगा. पानी की व्यवस्था के लिए 2 हजार लीटर क्षमता की 80 टंकियां रखी जाएंगी.