23 फरवरी को बागेश्वर धाम आएंगे PM नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमिपूजन, बाबा बागेश्वर ने कहा- अब दुआ भी मिलेगी और दवा भी

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पास कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण किया जाना है. इससे पहले इसकी थ्री डी इमेज जारी की गई. 100 बिस्तरों वाले इस अस्पताल को बनाने में 200 करोड़ रुपये की लागत आएगी
PM Narendra Modi will perform Bhoomi Pujan of Cancer Hospital in Bageshwar Dham

बागेश्वर धाम में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन

Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार यानी 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) आ रहे हैं. पीएम यहां कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) की आधारशिला रखेंगे और भूमिपूजन करेंगे. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने वीडियो जारी करके कहा कि धाम में अब दुआ भी मिलेगी और दवा भी.

बागेश्वर धाम में एक घंटा रुकेंगे पीएम

रविवार यानी 23 फरवरी को करीब सुबह 11.20 बजे पीएम दिल्ली से खजुराहो के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम के पास बनाए गए हेलीपैड की ओर रवाना होंगे और कार्यक्रम स्थल पर दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 1.15 बजे बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे.

पीएम यहां बुंदेलखंड महोत्सव में शामिल होंगे. यहां मौजूद जनता को पीएम संबोधित भी करेंगे. इसके बाद दोपहर 2.05 बजे हेलीपैड की ओर रवाना होंगे. दोपहर 2.10 बजे खजुराहो पहुंचेंगे. पीएम इसके बाद दोपहर 2.35 बजे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए रवाना होंगे.

बाबा बागेश्वर ने जारी किया वीडियो

बाबा बागेश्वर ने वीडियो जारी करके कहा कि बुंदेलखंड के 17 जिलों के लिए 23 फरवरी को नया इतिहास रचने जा रहा है. वो अनोखा इतिहास कैंसर अस्पताल है. पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम आ रहे हैं. प्रधानमंत्री कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे.

17 जिलों को मिलेगा लाभ

बागेश्वर धाम के पास कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण किया जाना है. इससे पहले इसकी थ्री डी इमेज जारी की गई. 100 बिस्तरों वाले इस अस्पताल को बनाने में 200 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस अस्पताल का संचालन मेंदाता ग्रुप करेगा. यह 25 एकड़ में बनाया जाएगा इससे बुंदेलखंड के 17 जिलों को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: टाइगर और चीता स्टेट के बाद मध्य प्रदेश ‘वल्चर स्टेट’ बना, गणना में 12,981 गिद्ध मिले

क्या-क्या सुविधाएं होंगी?

अस्पताल के साथ ही फूड कोर्ट, धर्मशाला, एग्जीबिशन कॉम्प्लेक्स, फार्मेसी एंड शॉपिंग, कॉम्प्लेक्स और सोलर पार्किंग, यज्ञशाला होंगे. इसके अलावा अस्पताल में सुविधाओं की बात करें तो एम्बुलेटरी केयर एरिया, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथैरेपी एंड कीमोथैरेपी, ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू होंगी.

पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेगी SPG

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए SPG तैनात रहेगी. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. शनिवार यानी 22 फरवरी को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बागेश्वर धाम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

ज़रूर पढ़ें