MP News: टूटी हुई बिजली तार की चपेट में आई बाइक, जिंदा जले 3 लोग, बिजली विभाग ने किया बड़ा ऐलान
बालाघाट में हादसा
MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 11 KV की टूटी बिजली तार की चपेट में आने की वजह से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. हादसे में पति-पत्नी और देवर जिंदा जल गए. इस घटना को लेकर परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं, बिजली विभाग ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
जिंदा जले 3 लोग
घटना बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र की है. यहां मंगलवार सुबह टूटी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार के थे. जानकारी के मुताबिक पति, पत्नी और देवर देवलगांव के दुर्गा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे.
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन पर एक पेड़ की सूखी डाल गिरने से तार टूटकर सड़क पर आ गया था. अचानक बाइक वहां पहुंची और तार में उलझ गई. इस कारण बाइक सवार तीनों लोग करंट की चपेट में आकर जिंदा जल गए और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान सर्रा गांव निवासी सेवकराम पांचे (30 साल), उनकी पत्नी रेणुका पांचे (28 साल) और छोटे भाई भोजराज पांचे (28 साल) के रुप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही लांजी पुलिस, बिजली विभाग के कर्मचारी और स्थानीय विधायक राजकुमार कर्राहे मौके पर पहुंचे.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. ग्रामीओं ने कहा कि क्षेत्र में कई जगहों पर हाई टेंशन लाइनें पेड़ों के बीच से गुजरती हैं, लेकिन विभाग समय पर उनकी छंटाई या जांच नहीं करता है.
बिजली विभाग ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
इस पूरी घटना के बाद बिजली विभाग ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.