MP News: ग्वालियर में बांग्लादेशी युवती गिरफ्तार, CID कर रही पूछताछ, दलाल के जरिए आई थी भारत

एएसपी ने बताया, 'एक संदिग्ध युवती को पकड़ा गया है. जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बांग्लादेश की रहने वाली है. युवती के पास से बांग्लादेश का बर्थ सर्टिफिकेट मिला है.'
The Bangladeshi girl and her boyfriend have been brought to the police station.

बांग्लादेशी युवती और उसके बॉयफ्रेंड को पुलिस थाने लाई है.

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बांग्लादेश की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. युवती से सीआईडी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि युवती अपने हिंदू बॉयफ्रेंड के साथ किराए के फ्लैट में रह रही थी. युवती गोविंदपुरी इलाके के एक प्लैट से पकड़ी गई है. ढाका के एक दलाल अनीस शेख के जरिए युवती भारत आई थी. पुलिस ने बॉयफ्रेंड को भी हिरासत में लिया है.

बांग्लादेश का बर्थ सर्टिफिकेट मिला

एएसपी ग्वालियर विदिता डागर ने बांग्लादेश की युवती के पकड़े जाने की मीडिया को जानकारी दी है. एएसपी ने बताया, ‘एक संदिग्ध युवती को पकड़ा गया है. जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बांग्लादेश की रहने वाली है. युवती के पास से बांग्लादेश का बर्थ सर्टिफिकेट मिला है. युवती अपने पुरुष मित्र के साथ एक साल से किराए के एक फ्लैट में रह रही थी.’

बांग्लादेश में युवती का निकाह हो चुका है

एएसपी विदिता डागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेशी युवती एक साल से ग्वालियर में रह रही है. लेकिन वह भारत में कबसे है, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. युवती ग्वालियर में रहने के पहले कहां थी, इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं है.

एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती का बांग्लादेश में पहले ही निकाह हो चुका है. लेकिन वह ग्वालियर में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थी. फिलहाल युवती से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद जानकारी पता चल पाएगी.

‘अनैतिक गतिविधियों में थी शामिल’

ग्वालियर में वह राजेंद्र नाम के व्यक्ति के संपर्क में थी और यहां अनैतिक गतिविधियों में शामिल थी. पुलिस को युवती के मोबाइल से कई संदिग्ध चैट और विदेशी मोबाइल नंबर मिले हैं. इससे आशंका है कि उसका नेटवर्क अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय हो सकता है.

ये भी पढ़ें: ‘बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने का हमारी सरकार ने हमेशा समर्थन किया’, उमा भारती बोलीं- इससे विकास की गति बढ़ती है

ज़रूर पढ़ें