देश का अजग-गजब रेलवे स्टेशन, ट्रेन का आधा भाग मध्य प्रदेश और बाकी राजस्थान में रहता है

रेलवे स्टेशन का गेट आगे से भवानीमंडी के बाजार की दुकानों और मकानों की ओर खुलता है, तो वहीं पीछे का दरवाजा मध्यप्रदेश के भैसोदामंडी मंडी में खुलता है.
Bhawanimandi Railway Station (File Photo)

भवानीमंडी रेलवे स्टेशन(File Photo)

Input- देवेंद्र मौर्या

Bhawani Mandi Railway Station: भारतीय रेल कई मामलों में चर्चा में रहती है. देश में एक ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन है, जिसके एक प्लेटफॉर्म पर खड़ी होने वाली ट्रेनों का आधा हिस्सा राजस्थान में तो आधा हिस्सा मध्यप्रदेश में खड़ा होता है‌. देशभर में राजस्थान के झालावाड़ जिले का भवानीमंडी रेलवे स्टेशन बेहद खास है. इस स्टेशन का एक हिस्सा राजस्थान में तो दूसरा हिस्सा मध्य प्रदेश के भैसोदामंडी मंडी में है.

टिकट विंडो पर यात्री राजस्थान और कर्मचारी मध्य प्रदेश में बैठता है

राजस्थान के झालावाड़ जिले का भवानी मंडी और मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का भैसोदामंडी मंडी एक तरीके से दो जुड़वा कस्बे हैं. रेलवे स्टेशन का गेट आगे से भवानीमंडी के बाजार की दुकानों और मकानों की ओर खुलता है, तो वहीं पीछे का दरवाजा मध्यप्रदेश के भैसोदामंडी मंडी में खुलता है. दोनों शहर आपस में जुड़े हुए हैं, लेकिन दोनों के राज्य अलग हैं. गजब बात तो यह है कि स्टेशन पर जब यात्री टिकट लेने खिड़की पर पहुंचता है तो वो राजस्थान में खड़ा होता है. जबकि टिकट घर में टिकट देने वाला रेलवे कर्मचारी मध्यप्रदेश में बैठता है. साथ ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा राजस्थान में हो तो वहीं प्लेटफॉर्म का दूसरा हिस्सा मध्य प्रदेश में है. यह जानकरी आपको बेशक विचित्र लग रही होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है.

सीमा विवाद के कारण पुलिस FIR में लोग परेशान होते हैं

रेलवे स्टेशन की तरह ही यह शहर भी अनोखा है. राजस्थान राज्य में शहर का नाम भवानीमंडी है तो वहीं, मध्यप्रदेश के शहर का नाम भैसोदामंडी है. इस शहर के कई घरों और दुकानों का आगे का हिस्सा राजस्थान में खुलता है और पीछे का हिस्सा मध्यप्रदेश में खुलता है. दोनों शहर एक-दूसरे से व्यापार, ट्रांसपोर्ट, स्कूल, कॉलेज, चिकित्सा से जुड़े हुए हैं. कुछ हद तक भवानीमंडी पर निर्भरता ज्यादा है, भवानीमंडी में अच्छे हॉस्पिटल, प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल हैं.

एमपी के मंदसोर जिले से जुड़े होने के कारण और खुद भवानीमंडी के इलाके में मादक पदार्थ, अफीम के सरकारी पट्टे होने के कारण अफीम की फसल होती है. जिस वजह से यहां तस्करी के मामले भी सामने आते रहते हैं. रेल से भी मादक पदार्थों की तस्करी होती है. राजस्थान में अपराध करने वाले आरोपी मध्यप्रदेश में छिप जाता है तो वहीं, मध्यप्रदेश में अपराध करने वाला राजस्थान में छिप जाता है. दोनों स्टेट का बॉर्डर होने से जहां कुछ वजहों से फायदा है तो कुछ नुकसान भी है. खासतोर चोरी, लूट जैसी घटनाओं पर आमजन को बेहद परेशान भी होना पड़ता है. सीमा विवाद के चलते कई बार पुलिस FIR में लोग परेशान होते हैं.

अव्यवस्थाओं से लोग परेशान

जहां एक ओर भवानीमंडी का यह रेल्वे स्टेशन देशभर में अपनी अलग पहचान रखता है, तो वहीं दूसरी ओर स्टेशन पर हो रही अव्यवस्थाओं और ट्रेनें के कम ठहराव से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बुला रहे हैं, कि वो आएं और इस अजब-गजब स्टेशन को देखें और यहां की समस्याओ का समाधान भी करें. प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 508 रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास का शिलान्यास कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से किया गया था. उन स्टेशन में भवानीमंडी रेल्वे स्टेशन भी शामिल है. बहरहाल इन दिनो रेलवे स्टेशन को रिनोवेट किया जा रहा है‌.

ये भी पढे़ं: MP News: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 54 लाख हितग्राहियों को लाभ, CM मोहन यादव ने 327 करोड़ की राशि ट्रांसफर की

ज़रूर पढ़ें