VIDEO: कलेक्टर ने कॉलर पकड़कर खींचा, छात्र को मारे थप्पड़, जानें पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर द्वारा परीक्षार्थी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. नकल के आरोप पकड़े गए छात्र के साथ कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई पर अब सवाल उठ रहे हैं.
bhind_collector

भिंड कलेक्टर का वीडियो वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा एक परीक्षार्थी को थप्पड़ मारने का मामला सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर चार महीने पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कलेक्टर एक छात्र को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. यह पूरी घटना अप्रैल 2025 में जीवाजी विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाओं के दौरान नकल के मामले से जुड़ी हुई है.

जानें पूरा मामला

1 अप्रैल 2025 को जीवाजी विश्वविद्यालय की बीए और बीएससी परीक्षाओं के दौरान नकल की शिकायतें मिल रही थीं. इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पंडित दीनदयाल कॉलेज, लाड़मपुरा के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. आरोप था कि बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र रोहित राठौर ने फिजिक्स का प्रश्नपत्र हल कराने के लिए सेंटर से बाहर भिजवाया था. जब केंद्र के स्टाफ ने रोहित से पेपर के बारे में पूछा, तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया. स्टाफ ने उसकी कॉपी जब्त कर उसे ऑफिस बुलाया.

कलेक्टर ने गुस्से में मारे थप्पड़

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जब ऑफिस पहुंचे और छात्र से प्रश्नपत्र के बारे में पूछताछ की तो रोहित चुप रहा और कुछ नहीं बता पाया. गुस्से में आए कलेक्टर ने उसे दो थप्पड़ मार दिए. यह पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गईय उस समय यह वीडियो सार्वजनिक नहीं हुआ था, लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो के बाद रोहित राठौर ने अपनी बात रखी. उसका कहना है कि यह मामला चार महीने पुराना है. वह बीएससी सेकेंड ईयर की फिजिक्स की परीक्षा दे रहा था. टॉयलेट जाने के लिए उठा और जब वापस आया तो उसकी टेबल से प्रश्नपत्र गायब था. तभी कलेक्टर वहां पहुंचे और उस पर नकल का शक जताया. छात्र का आरोप है कि कलेक्टर ने उसे दो थप्पड़ मारे, जिससे उसके कान में चोट आई.

ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अहमदाबाद ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर भोपाल, इंदौर समेत 15 शहर सुपर लीग में शामिल

वायरल वीडियो के बाद मामले ने पकड़ा तूल

वीडियो के वायरल होने के बाद यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. नकल के आरोप में छात्र के खिलाफ प्रकरण तो दर्ज हुआ, लेकिन कलेक्टर द्वारा थप्पड़ मारने की घटना ने विवाद खड़ा कर दिया है. इस मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ज़रूर पढ़ें