Bhopal में 24वीं पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का आगाज, CM मोहन ने देश भर से आए खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

Bhopal: CM डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के बोट क्‍लब में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने देश भर से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और संबोधित किया.
bhopal_news

भोपाल में वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. CM डॉ. मोहन यादव ने बड़े तालाब के बोट क्‍लब पर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने देश भर से आए खिलाड़ियों को संबोधित किया और शुभकामनाएं दीं.

पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का आगाज

24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता की मेजबानी मध्य प्रदेश कर रहा है. 17 से 21 फरवरी तक पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में किया जाएगा.

CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ

CM डॉ. मोहन यादव ने वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा-‘आज बोट क्लब, भोपाल में आयोजित पांच दिवसीय 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ कर देश भर से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन किया. राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की यह प्रतियोगिता, जिसमें केन्द्रीय बलों सहित 22 राज्यों की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, अभूतपूर्व है. राष्ट्र सेवा के साथ ही खेल क्षेत्र में आपका कठोर परिश्रम देश के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.’

CM डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा- ‘हमारी पुलिस बल के कई सदस्यों ने अलग-अलग खेलों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में अपना नाम देशभर में रोशन किया है. पुलिस ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इन उपलब्धियों को हासिल किया है. जब पुलिस बल एक बार जब ज्वाइन करते हैं तब से रिटायरमेंट तक ‘जवान’ ही कहलाते है.’

ये भी पढ़ें- ये कैसा रोमांस? फोरलेन पर चलती बाइक में चढ़ा प्यार का परवान, कपल का VIDEO वायरल

देश भर के खिलाड़ी होंगे शामिल

इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देशभर से खिलाड़ी भोपाल पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश के साथ-साथ अंडमान-निकोबार, असम, बिहार, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर ,ओडीशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, आइटीबीपी और सशस्त्र सीमा बल की टीमें इसमें भाग ले रही हैं.

इस प्रतियोगिता में केंद्रीय बलों सहित 22 राज्‍यों की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के 557 खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं. इनमें 123 महिला खिलाड़ी भी हैं.

ज़रूर पढ़ें