Bhopal: BHEL के ग्रीन बेल्ट एरिया में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

Bhopal Fire: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) के गेट नंबर 9 के पास आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये आग फैक्ट्री के ग्रीन बेल्ट एरिया में लगी है
bhopal: A huge fire broke out in BHEL's green belt area

भोपाल: BHEL के ग्रीन बेल्ट एरिया में लगी भीषण आग

Bhopal Fire: गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) के गेट नंबर 9 के पास आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये आग फैक्ट्री के ग्रीन बेल्ट एरिया में लगी है. कई किमी तक इसका धुआं देखा जा सकता है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं हैं.

आग लगने की वजह नहीं पता चल सकी

आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है. CISF की टीम तैनात है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. किसी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आग लगी है, वह गेट नंबर 9 से 200 मीटर दूरी पर है. सावधानी बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सुशील नथानियल का किया गया अंतिम संस्कार, ताबूत से लिपट कर रोईं पत्नी

आग लगने की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव समेत कई अफसर घटनास्थल पर मौजूद हैं.

ज़रूर पढ़ें