Bhopal: नवरात्र समेत इन 4 दिन बंद रहेंगी मीट की दुकानें, प्रशासन ने जारी किया आदेश
भोपाल: जिला प्रशासन ने दिया आदेश, नवरात्र में बंद रहेंगी मीट की दुकानें
Bhopal News: 30 मार्च से नवरात्र की शुरुआत हो रही है. हिंदू संगठन लगातार शासन- प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मीट की दुकानें बंद रहना चाहिए. राजधानी भोपाल में नवरात्र समेत 4 दिन और मीट की दुकानें बंद रहेंगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है.
चेट्री चांद और महावीर जयंती पर भी बंद रहेगी दुकानें
शुक्रवार यानी 28 मार्च को भोपाल नगर निगम की ओर से आदेश जारी किया गया. लोगों की भावनाओं को ध्या में रखते हुए प्रशान ने निर्णय लिया है कि प्रमुख त्योहारों पर मीट दुकानें बंद रहेंगी. इस आदेश के अनुसार चेट्री चांद, रामनवमी, महावीर जयंती और बुद्ध जयंती के साथ-साथ पूरे नवरात्र में शॉप बंद रहेंगी. जो भी दुकान मालिक आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Mandla से सामने आया चौंकाने वाला मामला, स्कूल में दी जा रही थी ईसाई धर्म की शिक्षा, 48 बच्चों के धर्मांतरण की कोशिश
संस्कृति बचाओ मंच ने की थी अपील
संस्कृति बचाओ मंच और भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार यानी 28 मार्च को टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था. इसमें पूरे नवरात्र में मीट शॉप बंद करने की मांग की गई थी. इस ज्ञापन के बाद प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया.