भोपाल के भौंरी में 3700 एकड़ जमीन पर बनेगी नॉलेज सिटी, स्टार्टअप्स और रिचर्स सेंटर मिलकर काम करेंगे, AI हब भी होगा तैयार

MP Knowledge City: नॉलेज पार्क में रिसर्च सेंटर, स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर के साथ ही दुनियाभर के हायर एजुकेशन संस्थान भी स्थापित किए जाएंगे. सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे. इसे देश का बड़ा आईटी हब बनाने पर भी बात चल रही है.
Bhopal Bhouri Knowledge City 3700 acre project with AI hub startups and research centers

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP Knowledge City: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक और राष्ट्रीय स्तर का संस्थान स्थापित होने जा रहा है. भौंरी में जल्द ही नॉलेज सिटी (Knowledge City) की नींव रखी जाएगी. इसके लिए भोपाल विकास प्राधिकरण (Bhopal Development Authority) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस नॉलेज सिटी को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा, जहां रिसर्च सेंटर से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस हब (AI Hub) तक होगा.

3700 एकड़ जमीन पर बनेगी नॉलेज सिटी

भोपाल के भौंरी में 3700 एकड़ जमीन पर नॉलेज सिटी का निर्माण किया जाएगा. पहले इसे 2000 एकड़ बनाया जाना था. भोपाल विकास प्राधिकरण ने जमीन पर विकास के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (Expression of Interest) आमंत्रित किए हैं. कोशिश की जा रही है कि दिसंबर महीने तक नॉलेज सिटी के निर्माण के लिए एजेंसी नियुक्त कर दी जाए. इसके साथ ही साल 2026 तक AI-नॉलेज सिटी को धरातल पर लाने की कोशिश की जा रही है.

AI हब बनाने की तैयारी

नॉलेज पार्क में रिसर्च सेंटर, स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर के साथ ही दुनियाभर के हायर एजुकेशन संस्थान भी स्थापित किए जाएंगे. सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे. इसे देश का बड़ा आईटी हब बनाने पर भी बात चल रही है. एमपी के अलावा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इस तरह के पार्क स्थापित किए जा रहे हैं या काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘सनातन अमृत है लेकिन कुछ अधिकारियों को हजम नहीं होता…’, IAS संतोष वर्मा पर भड़के नरोत्तम मिश्रा

भोपाल में हैं IIFM, IISER, ISRO का सेंटर

राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय महत्व के कई सारे संस्थान हैं. इनमें इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (Indian Space Research Organisation) का मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी केंद्र है. यहां से उपग्रहों की निगरानी का किया जाता है. इसके अलावा IIFM, MANIT, CAPT, IISER जैसे महत्वपूर्व एजुकेशन और ट्रेनिंग सेंटर हैं.

ज़रूर पढ़ें